आदिवासी दिवस समारोह में राहुल गांधी आदिवासी समाज की ओर से भेंट की गई नीली सदरी में नजर आए।
मानगढ़ धाम में राहुल गांधी आदिवासी समाज के लोगों से मिले और उनसे बातचीत भी की।
सादे लिबास और बीयर्ड लुक में राहुल गांधी ने मंच से ही आदिवासी समाज को साधा और उनका साथ मांगा।
राजस्थान में राहुल गांधी को पारंपरिक पगड़ी पहनाकर स्वागत किया जाता। पगड़ी में उनके लुक की भी खूब चर्चा रहती है।
पिछले साल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी राहुल गांधी आदिवासी पीड़ित महिला सम्मेलन में लकड़ी का हल लेकर कुछ इस अंदाज में दिखे थे।
जाने कैसे होंगे राजस्थान सरकार के MLAs को मिलने वाले नए फ्लैट्स
कौन है ये लड़की आंचल आवना, जो गधे को खिला रही गुलाब-जामुन..वजह शॉकिंग
राजस्थान में फ्री वाला Mobile कौन सी कंपनी का, आपके फोन से कितना अलग
कौन है राजस्थान की लड़की जो पहले प्रयास में बनी IAS, अब सीधे कलेक्टर