Hindi

राजस्थान में राहुल गांधी का आदिवासी लुक बना चर्चा का विषय

Hindi

नीली आदिवासी सदरी में नजर आए राहुल

आदिवासी दिवस समारोह में राहुल गांधी आदिवासी समाज की ओर से भेंट की गई नीली सदरी में नजर आए। 

Image credits: Our own
Hindi

मानगढ़ धाम में आदिवासियों से मिले राहुल

मानगढ़ धाम में राहुल गांधी आदिवासी समाज के लोगों से मिले और उनसे बातचीत भी की।

Image credits: Our own
Hindi

बीयर्ड लुक में आदिवासी समाज को साधते रहे राहुल

सादे लिबास और बीयर्ड लुक में राहुल गांधी ने मंच से ही आदिवासी समाज को साधा और उनका साथ मांगा।

Image credits: social media
Hindi

राहुल गांधी का पगड़ी लुक

राजस्थान में राहुल गांधी को पारंपरिक पगड़ी पहनाकर स्वागत किया जाता। पगड़ी में उनके लुक की भी खूब चर्चा रहती है। 

Image credits: social media
Hindi

आदिवासी पीड़ित महिला सम्मेलन में भी कुछ ऐसे दिखे थे राहुल

पिछले साल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी राहुल गांधी आदिवासी पीड़ित महिला सम्मेलन में लकड़ी का हल लेकर कुछ इस अंदाज में दिखे थे।

Image credits: social media

जाने कैसे होंगे राजस्थान सरकार के MLAs को मिलने वाले नए फ्लैट्स

कौन है ये लड़की आंचल आवना, जो गधे को खिला रही गुलाब-जामुन..वजह शॉकिंग

राजस्थान में फ्री वाला Mobile कौन सी कंपनी का, आपके फोन से कितना अलग

कौन है राजस्थान की लड़की जो पहले प्रयास में बनी IAS, अब सीधे कलेक्टर