Hindi

जाने कैसे होंगे राजस्थान सरकार के MLAs को मिलने वाले नए फ्लैट्स

Hindi

चुनाव से पहले मिलेंगे विधायकों को आलीशान फ्लैट्स

राजस्थान सरकार के विधायकों को विधानसभा चुनाव से पहले ही मिल जाएंगे सुविधाओं से लैस आलीशान फ्लैट्स।

Image credits: Our own
Hindi

160 विधायकों के लिए फ्लैट्स बनकर तैयार

राजस्थान सरकार के 160 विधायकों के लिए विधानसभा की नई बिल्डिंग के सामने फ्लैट्स बनकर तैयार हो गए हैं। जल्द ही विधायकों को सौंपे जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

500 करोड़ के बजट से बनाए गए फ्लैट्स

विधायकों के इस आशियाने के निर्माण में 500 करोड़ से अधिक का खर्च होने की बात कही जा रही है। 

Image credits: Our own
Hindi

6 टावर में बनाए गए हैं 4 BHK फ्लैट्स

160 विधायकों के लिए 6 टावर में 4 BHK Flats बनाए गए हैं। ये फ्लैट्स फुली फर्निश्ड हैं।

Image credits: Our own
Hindi

आलीशान फ्लैट्स के साथ होंगी कई सुविधाएं

हर फ्लैट में सर्वेंट क्वार्टर के अलावा फ्रिज, एसी, आधुनिक फर्नीचर , मॉड्यूलर किचन, लग्जरी लेट बाथ फिटिंग, शानदार फ्लोरिंग समेत और भी बहुत कुछ रहेगा। 

Image credits: social media
Hindi

स्विमिंग पूल, गार्डन आदि सारी सुविधाएं मौजूद

आपार्टमेंट में जिम, स्विमिंग पूल, खेल के मैदान, ओपन एरिया, गार्डन सब कुछ दिया गया है। राजस्थान सरकार के विधायकों के लिए बने इन आवास का उद्घाटन शनिवार को करने की तैयारी है।‌

Image credits: social media

कौन है ये लड़की आंचल आवना, जो गधे को खिला रही गुलाब-जामुन..वजह शॉकिंग

राजस्थान में फ्री वाला Mobile कौन सी कंपनी का, आपके फोन से कितना अलग

कौन है राजस्थान की लड़की जो पहले प्रयास में बनी IAS, अब सीधे कलेक्टर

मिस राजस्थान 2023: मॉडल बनने इन लड़कियों को क्या कुछ नहीं करना पड़ा?