राजस्थान सरकार के विधायकों को विधानसभा चुनाव से पहले ही मिल जाएंगे सुविधाओं से लैस आलीशान फ्लैट्स।
राजस्थान सरकार के 160 विधायकों के लिए विधानसभा की नई बिल्डिंग के सामने फ्लैट्स बनकर तैयार हो गए हैं। जल्द ही विधायकों को सौंपे जाएंगे।
विधायकों के इस आशियाने के निर्माण में 500 करोड़ से अधिक का खर्च होने की बात कही जा रही है।
160 विधायकों के लिए 6 टावर में 4 BHK Flats बनाए गए हैं। ये फ्लैट्स फुली फर्निश्ड हैं।
हर फ्लैट में सर्वेंट क्वार्टर के अलावा फ्रिज, एसी, आधुनिक फर्नीचर , मॉड्यूलर किचन, लग्जरी लेट बाथ फिटिंग, शानदार फ्लोरिंग समेत और भी बहुत कुछ रहेगा।
आपार्टमेंट में जिम, स्विमिंग पूल, खेल के मैदान, ओपन एरिया, गार्डन सब कुछ दिया गया है। राजस्थान सरकार के विधायकों के लिए बने इन आवास का उद्घाटन शनिवार को करने की तैयारी है।