Hindi

कौन है ये हिमांशी गहलोत, जो कैंसर पीड़ितों के लिए कर रही नेक काम

Hindi

कैंसर पीड़ितों के लिए कैंपेन

हिमांशी गहलोत इन्वेंटिव हैंड समिति के माध्यम से कैंसर पीड़ितों की मदद करती है। कैंसर से बाल गंवा चुकी लड़कियों और महिलाओं के लिए वे हेयर डोनेशन कैंपेन चलाती है।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान पूर्व सीएम की बहू

हिमांशी गहलोत राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की पत्नी है। जो जालौर-सिरोही से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।

Image credits: social media
Hindi

समाजसेवा में भी आगे

हिमांशी गहलोत भले ही एक राजनीति से ताल्लुक रखती हों। लेकिन वे समाजसेवा में भी पीछे नहीं रहती हैं।

Image credits: social media
Hindi

खूबसूरती में भी मशहूर

समाजसेवा के साथ ही अपनी खूबसूरती के चलते सुर्खियों में रहने वाली हिमांशी राजस्थान के डीडवाना के कमलेश कुमार की बेटी है।

Image credits: social media
Hindi

2005 में हुई शादी

हिमांशी और वैभव की शादी साल 2005 में हुई थी। उनकी एक बेटी कश्वीनी है। जिसने भी मां से प्रेरित होकर अपने बाल डोनेट किए थे।

Image credits: social media

खाटू श्याम के 30 लाख भक्तों में खास है ये भक्त, 1500 कील पर लेटकर आया

Kota में किडनैप MP की छात्रा का पता बताने पर मिलेगा 20 हजार का इनाम

गोल्ड मेडल विनर लेडी बॉडी बिल्डर का बड़ा खुलासा, सांसद को बताया सच

कोटा में छात्रा की सबसे डरावनी तस्वीर: हाथ-पैर बांध मुंह से निकाला खून