कौन है ये हिमांशी गहलोत, जो कैंसर पीड़ितों के लिए कर रही नेक काम
Rajasthan Mar 22 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
कैंसर पीड़ितों के लिए कैंपेन
हिमांशी गहलोत इन्वेंटिव हैंड समिति के माध्यम से कैंसर पीड़ितों की मदद करती है। कैंसर से बाल गंवा चुकी लड़कियों और महिलाओं के लिए वे हेयर डोनेशन कैंपेन चलाती है।
Image credits: social media
Hindi
राजस्थान पूर्व सीएम की बहू
हिमांशी गहलोत राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की पत्नी है। जो जालौर-सिरोही से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।
Image credits: social media
Hindi
समाजसेवा में भी आगे
हिमांशी गहलोत भले ही एक राजनीति से ताल्लुक रखती हों। लेकिन वे समाजसेवा में भी पीछे नहीं रहती हैं।
Image credits: social media
Hindi
खूबसूरती में भी मशहूर
समाजसेवा के साथ ही अपनी खूबसूरती के चलते सुर्खियों में रहने वाली हिमांशी राजस्थान के डीडवाना के कमलेश कुमार की बेटी है।
Image credits: social media
Hindi
2005 में हुई शादी
हिमांशी और वैभव की शादी साल 2005 में हुई थी। उनकी एक बेटी कश्वीनी है। जिसने भी मां से प्रेरित होकर अपने बाल डोनेट किए थे।