लाखों दिलों की धड़कन यह लड़की कौन, जो लड़का बनकर रहती...जानिए सीक्रेट
Rajasthan Mar 26 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
सोशल मीडिया यूजर रतन के फैन
यदि आप सोशल मीडिया यूजर है तो अपने राजस्थान में रतन चौहान की रील्स जरूर देखी होगी। जो है तो लड़की लेकिन बिल्कुल लड़कों की तरह रहती है।
Image credits: social media
Hindi
हमेशा कोट पैंट या पैंट शर्ट में रतन
रतन ने हेयरकट भी लड़कों की तरह ही करवाया हुआ है। हमेशा कोट पैंट या पैंट शर्ट पहने नजर आतीं है। रतन की शॉप भी है। जिसका नाम करनी फैशन है। यहां लड़कों के डिजाइनर कपड़े मिलते हैं।
Image credits: social media
Hindi
आसान नहीं रही रतन की लाइफ
रतन का जन्म 1999 में राजपूत परिवार में हुआ। लेकिन राजपूतों में कई चीजों पर हमेशा से रोक रहती है, इसलिए रतन का जीवन भी कुछ आसान नहीं रहा।
Image credits: social media
Hindi
एक वीडियो को मिलियन मिलते हैं लाइक्स
रतन को स्पोर्ट्स का भी काफी शौक रहा। 2018 में जब टिक टॉक शुरू हुआ तो इन्होंने वीडियो बनाना शुरू किया। इनके वीडियो लोगों को इतनी पसंद आए कि उस पर मिलियन लाइक आने शुरू हो गए।
Image credits: social media
Hindi
रतन की दुकान का नाम ही फैशन
बस फिर क्या था रतन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज वह सोशल मीडिया स्टार बन चुकी है। रतन की खुद की शॉप भी है। जिसका नाम करनी फैशन है। यहां लड़कों के डिजाइनर कपड़े मिलते हैं।
Image credits: social media
Hindi
समाज की परंपराओं से नहीं डरना चाहिए
रतन कहती है कि भले ही समाज में कोई भी परंपराएं चली आ रही हो, लेकिन यदि हम कुछ करने में संभव है तो हमें वह बिल्कुल करना चाहिए।