Hindi

Holi के 10 टॉप डेस्टिनेशन, एक बार आए तो हमेशा याद रहेगी होली

Hindi

25 मार्च को होली

इस बार देशभर में 24 मार्च को होलिका दहन होगा और 25 मार्च को होली खेली जाएंगी।

Image credits: social media
Hindi

देशभर में मनती है होली

यूं तो होली का त्योहार देशभर में मनाया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ जगह ऐसी भी है। जहां की होली एकदम खास होती है।

Image credits: social media
Hindi

दस डेस्टीनेशन का खुलासा

ट्रेवल एंड लीजर नामक संस्था ने होली के दस डेस्टिनेशन का खुलासा किया है। जहां की होली अपने आप में खास होती है।

Image credits: social media
Hindi

ये हैं दस डेस्टीनेशन

मथुरा, वृंदावन और बरसाना उत्तरप्रदेश, शांतिनिकेतन और पुरुलिया पश्चिम बंगाल, उदयपुर और जयपुर राजस्थान, हम्पी कर्नाटक, पुरी ओडिशा, आनंदपुर साहिब पंजाब।

Image credits: social media
Hindi

उदयपुर जयपुर

होली के दस डेस्टिनेशन में राजस्थान के उदयपुर और जयपुर भी शामिल है। जहां की होली देशभर में मशहूर है।

Image credits: social media
Hindi

प्राकृतिक तरीके से बनते हैं रंग

राजस्थान की होली इसलिए भी खास होती है। क्योंकि यहां होली के लिए रंग फूल, पत्तों, सब्जी और मसालों से प्राकृतिक रूप से तैयार किये जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मंदिरों में तैयार होता रंग

भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर सहित कई जिलों के मंदिरों में फूलों को सुखाकर उनमें पालक, धनिया, हल्दी, चुकंदर डालकर रंग बनाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

एक हजार किलो गुलाल

भरतपुर जिले में दो साल में एक हजार किलो से ज्यादा गुलाल तैयार किया है। यह गुलाल महिलाएं बना रही हैं। जो सौ रुपए किलो तक बिकता है।

Image credits: social media
Hindi

इन फूलों से बनता रंग

होली के ये रंग गुलाब, गेंदा, मोगरा, पलाश के फूलों से बनाए जाते हैं। इनमें गौ मूत्र अर्क और गुलाब जल भी मिलाया जाता है।

Image Credits: social media