इस बार देशभर में 24 मार्च को होलिका दहन होगा और 25 मार्च को होली खेली जाएंगी।
यूं तो होली का त्योहार देशभर में मनाया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ जगह ऐसी भी है। जहां की होली एकदम खास होती है।
ट्रेवल एंड लीजर नामक संस्था ने होली के दस डेस्टिनेशन का खुलासा किया है। जहां की होली अपने आप में खास होती है।
मथुरा, वृंदावन और बरसाना उत्तरप्रदेश, शांतिनिकेतन और पुरुलिया पश्चिम बंगाल, उदयपुर और जयपुर राजस्थान, हम्पी कर्नाटक, पुरी ओडिशा, आनंदपुर साहिब पंजाब।
होली के दस डेस्टिनेशन में राजस्थान के उदयपुर और जयपुर भी शामिल है। जहां की होली देशभर में मशहूर है।
राजस्थान की होली इसलिए भी खास होती है। क्योंकि यहां होली के लिए रंग फूल, पत्तों, सब्जी और मसालों से प्राकृतिक रूप से तैयार किये जाते हैं।
भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर सहित कई जिलों के मंदिरों में फूलों को सुखाकर उनमें पालक, धनिया, हल्दी, चुकंदर डालकर रंग बनाया जाता है।
भरतपुर जिले में दो साल में एक हजार किलो से ज्यादा गुलाल तैयार किया है। यह गुलाल महिलाएं बना रही हैं। जो सौ रुपए किलो तक बिकता है।
होली के ये रंग गुलाब, गेंदा, मोगरा, पलाश के फूलों से बनाए जाते हैं। इनमें गौ मूत्र अर्क और गुलाब जल भी मिलाया जाता है।
कौन है यह बोल्ड एक्ट्रेस: जो जयपुर में करेगी होली का हुड़दंग...
ये है सबसे खूबसूरत जगह, जहां प्री-वेडिंग शूट कराने पहुंचते हैं लोग
कौन है ये हिमांशी गहलोत, जो कैंसर पीड़ितों के लिए कर रही नेक काम
खाटू श्याम के 30 लाख भक्तों में खास है ये भक्त, 1500 कील पर लेटकर आया