कहने को भले ही ये कचरे का ढेर, लेकिन बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर आमजन की पहली पंसद है। यहां लोग फोटोशूट कराने के लिए पहुंचते हैं।
राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित किशनगढ़ में मार्बल की खदानें हैं। यहां मार्बल निकालने के बाद जो कचरा निकलता है उसी का ढेर स्नो यार्ड बन चुका है। जो लोगों की पहली पसंद है।
इस स्नोयार्ड में लोग पिकनिक मनाने और फोटो शूट कराने के लिए आते हैं। यहां कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग की भी हो चुकी है।
प्री वेडिंग शूट कराने वालों के लिए ये सबसे अच्छी जगह है। यहां बहुत कम खर्च में प्री वेडिंग शूट हो जाता है।
यहां बॉलीवुड एक्टर्स टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म बागी की भी शूटिंग हो चुकी है। कई फिल्मों के गाने यहां शूट हुए हैं।
धीरे-धीरे जब यह जगह लोगों को पसंद आई गई तो किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन द्वारा इसे टूरिस्ट प्लेस के रूप में तैयार किया गया।
यहां झूले और झील भी तैयार की जा चुकी है। इसलिए केवल इंडिया ही नहीं बल्कि विदेशों के लोग भी यहां घूमने के लिए आते हैं।