बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान 10 जनवरी को उदयुपर में नूपुर शिकरे से शादी करेगी। शादी के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं।
इरा खान की शादी वेनिस सिटी के नाम से मशहूर उदयपुर में होगी। इस दिन वे अपने लॉन्ग टाइम से बॉयफ्रेंड नूपुर से शादी करेंगी।
इरा खान की शादी उदयपुर के होटल ताज अरावली पैलेस में होगी। जो किसी महल से कम नहीं है।
जिस होटल में इरा की शादी होने जा रही है। वह होटल हरी भर वादियों के बीच स्थित है। ऐसे में यहां शादी करने का अलग ही मजा है।
ये होटल सबसे महंगा होटल है। लेकिन बॉलीवुड हस्तियों से लेकर बिजनेसमैन तक इसे पसंद करते हैं।
इस होटल में सबसे सस्ता रूम 22 हजार रुपए प्रतिदिन का है। वहीं सबसे महंगा रूम 2 लाख रुपए प्रतिदिन का है।
यह होटल 27 एकड़ में फैली हुई है। जिसमें करीब 176 कमरे बने हुए हैं। इसके अतिरिक्त इसमें थिएटर और स्विमिंग पूल जैसी कई सुविधाएं हैं।
इरा नूपुर ने जो रूम अपने लिए बुक किया है। उसका नाम प्रेसिडेंशियल टू बैडरूम ग्लास बॉक्स विद पैनोरमिक व्यू है। जिसका किराया प्रतिदिन 2 लाख का है।
इस कमरे में बैठे-बैठे ही चारों तरफ से अरावली की वादियों का दीदार कर सकते हैं। यहां अन्य भी कई कैटिगरी के कमरे बने हुए हैं।
पिछले दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु भी अपने पति करण ग्रोवर के साथ यहां हॉलीडे सेलिब्रेट करने के लिए आई थी।
कौन हैं रुपिंदर कुन्नर, जिसने राजस्थान के मंत्री सुरेंद्रपाल को हराया
देश के पहले नेता सुरेंद्रपाल TT, जो विधायक से पहले बने मंत्री-आज फैसला
राजस्थान में कोटा, अजमेर सहित कई जिलों में सन्डे को बंद रहेगा इंटरनेट
IAS टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी बनीं राजस्थान की अफसर