Hindi

10 जनवरी को उदयपुर में आमिर खान की बेटी इरा खान बनेगी नूपुर की दुल्हन

Hindi

इरा की शादी

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान 10 जनवरी को उदयुपर में नूपुर शिकरे से शादी करेगी। शादी के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं।

Image credits: social media
Hindi

वेनिस सिटी में शादी

इरा खान की शादी वेनिस सिटी के नाम से मशहूर उदयपुर में होगी। इस दिन वे अपने लॉन्ग टाइम से बॉयफ्रेंड नूपुर से शादी करेंगी।

Image credits: social media
Hindi

महल में होगी इरा की शादी

इरा खान की शादी उदयपुर के होटल ताज अरावली पैलेस में होगी। जो किसी महल से कम नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

हरीभरी वादियों के बीच

जिस होटल में इरा की शादी होने जा रही है। वह होटल हरी भर वादियों के बीच स्थित है। ऐसे में यहां शादी करने का अलग ही मजा है।

Image credits: social media
Hindi

सबसे महंगा होटल

ये होटल सबसे महंगा होटल है। लेकिन बॉलीवुड ​हस्तियों से लेकर बिजनेसमैन तक इसे पसंद करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

22 हजार से 2 लाख ​तक किराया

इस होटल में सबसे सस्ता रूम 22 हजार रुपए प्रतिदिन का है। वहीं सबसे महंगा रूम 2 लाख रुपए प्रतिदिन का है।

Image credits: social media
Hindi

176 कमरे की होटल

यह होटल 27 एकड़ में फैली हुई है। जिसमें करीब 176 कमरे बने हुए हैं। इसके अतिरिक्त इसमें थिएटर और स्विमिंग पूल जैसी कई सुविधाएं हैं।

Image credits: social media
Hindi

2 लाख वाला रूम बुक

इरा नूपुर ने जो रूम अपने लिए बुक किया है। उसका नाम प्रेसिडेंशियल टू बैडरूम ग्लास बॉक्स विद पैनोरमिक व्यू है। जिसका किराया प्रतिदिन 2 लाख का है।

Image credits: social media
Hindi

रूम से दिखती है वादियां

इस कमरे में बैठे-बैठे ही चारों तरफ से अरावली की वादियों का दीदार कर सकते हैं। यहां अन्य भी कई कैटिगरी के कमरे बने हुए हैं।

Image credits: social media
Hindi

बिपाशा ने भी किया सेलिब्रेट

पिछले दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु भी अपने पति करण ग्रोवर के साथ यहां हॉलीडे सेलिब्रेट करने के लिए आई थी।

Image credits: social media

कौन हैं रुपिंदर कुन्नर, जिसने राजस्थान के मंत्री सुरेंद्रपाल को हराया

देश के पहले नेता सुरेंद्रपाल TT, जो विधायक से पहले बने मंत्री-आज फैसला

राजस्थान में कोटा, अजमेर सहित कई जिलों में सन्डे को बंद रहेगा इंटरनेट

IAS टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी बनीं राजस्थान की अफसर