Hindi

वाह रे पिता...बेटे की शादी में सिर पर लिखा बेटा-बहू का नाम, हो गया हिट

Hindi

चर्चा में राजस्थान की यह शादी

राजस्थान में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। इसी बीच राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले कैलाश चौहान का नाम काफी चर्चा में है। उन्होंने बेटा-बहू का नाम सिर पर लिखवाया है।

Image credits: social media
Hindi

शादी का कार्ड बार्बर से बनवाया

कैलाश चौहान की इसी महीने शादी होनी है। ऐसे में कैलाश चौहान ने शादी का कार्ड बार्बर के जरिए सिर पर बनवा लिया।

Image credits: social media
Hindi

कुछ अलग करना चाहते थे कैलाश

कैलाश चौहान ने सिर  पर अलग-अलग रंग भी करवाए। जिससे कि लोगों का ध्यान उनकी तरफ आकर्षित हो। वह बेटे की शादी में हटकर करना चाहते  थे।

Image credits: social media
Hindi

पूरे राजस्थान में फेमस हैं कैलाश

कैलाश चौहान के लिए यह कोई पहला मामला नहीं है जब उन्होंने सिर पर बालों को डिजाइन करवाकर ऐसा किया हो। वह समय और फेस्टिवल के हिसाब से ऐसा करते रहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

कभी तिरंगा तो कभी देश का नक्शा

इसके पहले वह 15 अगस्त और 26 जनवरी को अपने सिर पर कभी देश का तिरंगा तो कभी देश का नक्शा बनवा लेते हैं।

Image credits: social media
Hindi

उदयपुर में चलाते हैं पान की दुकान

कैलाश वैसे तो पान की दुकान चलाते हैं। लेकिन उनके इस शौक ने उन्हें पूरी इंडिया में मशहूर किया हुआ है।

Image credits: google

अगर कामयाब नहीं हो रहे तो इस लड़के से सीखें, सीधा पहुंच गया अमेरिका

राजस्थान के पति पत्नी टीचर, 7 हजार देकर कमा रहे 2.50 लाख रुपए महीना

ताजमहल से भी खूबसूरत है राजस्थान का यह होटल, पूरे विश्व की पहली पसंद

राजस्थान की सबसे लंबी सुरंग: मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद का आसान होगा सफर