वाह रे पिता...बेटे की शादी में सिर पर लिखा बेटा-बहू का नाम, हो गया हिट
Rajasthan Feb 13 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
चर्चा में राजस्थान की यह शादी
राजस्थान में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। इसी बीच राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले कैलाश चौहान का नाम काफी चर्चा में है। उन्होंने बेटा-बहू का नाम सिर पर लिखवाया है।
Image credits: social media
Hindi
शादी का कार्ड बार्बर से बनवाया
कैलाश चौहान की इसी महीने शादी होनी है। ऐसे में कैलाश चौहान ने शादी का कार्ड बार्बर के जरिए सिर पर बनवा लिया।
Image credits: social media
Hindi
कुछ अलग करना चाहते थे कैलाश
कैलाश चौहान ने सिर पर अलग-अलग रंग भी करवाए। जिससे कि लोगों का ध्यान उनकी तरफ आकर्षित हो। वह बेटे की शादी में हटकर करना चाहते थे।
Image credits: social media
Hindi
पूरे राजस्थान में फेमस हैं कैलाश
कैलाश चौहान के लिए यह कोई पहला मामला नहीं है जब उन्होंने सिर पर बालों को डिजाइन करवाकर ऐसा किया हो। वह समय और फेस्टिवल के हिसाब से ऐसा करते रहते हैं।
Image credits: social media
Hindi
कभी तिरंगा तो कभी देश का नक्शा
इसके पहले वह 15 अगस्त और 26 जनवरी को अपने सिर पर कभी देश का तिरंगा तो कभी देश का नक्शा बनवा लेते हैं।
Image credits: social media
Hindi
उदयपुर में चलाते हैं पान की दुकान
कैलाश वैसे तो पान की दुकान चलाते हैं। लेकिन उनके इस शौक ने उन्हें पूरी इंडिया में मशहूर किया हुआ है।