राजस्थान के झालावाड़ बारां लोकसभा सीट से कांग्रेस से प्रत्याशी के रुप में नामांकन करने के बाद उर्मिला जैन भाया का नाम चर्चा में है। वजह है उनकी इनकम…
उर्मिला जैन जो पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी है। इन्होंने नामांकन में जो एफिडेविट पेश किया है उसके अनुसार इनके पास 41 करोड रुपए की संपत्ति है। पति के पास 13 करोड रुपए की।
करोड़पति कांग्रेस से प्रत्याशी उर्मिला जैन की एक साल में आय पांच करोड़ है। अगर बात एक दिन की इनकम की करें तो उसके हिसाब से उनकी आय 1 लाख 36 हजार रुपए है।
इतना ही नहीं उर्मिला के पास केवल बारां ही नहीं बल्कि कोटा और जयपुर में भी कई प्रॉपर्टी है। उनकी सालाना आय 4.53 करोड रुपए है।
एफिडेविट के अनुसार यह केवल दसवीं तक पढ़ी हैं। उर्मिला की 11 बैंकों में खाते हैं जिनमें करीब 90.18 लाख रुपए जमा है। उर्मिला ने शेयर मार्केट में भी 1.41लाख रुपए लगाए हुए हैं।
इसके अलावा अन्य कई बचत योजना में 13.52 लाख रुपए इन्वेस्ट किए हुए हैं। वही उनके पास दो एसयूवी गाड़ी और एक बाइक है। जिसकी कीमत भी 25 लाख से ज्यादा है।
इसके अलावा उनके पास करोड़ों रुपए के कमर्शियल स्पेस सहित अन्य अचल संपत्ति भी है। उनके पास पति से ज्यादा की संपत्ति है।