Hindi

एक दिन में डेढ़ लाख कमाती हैं यह लोकसभा प्रत्याशी, सिर्फ 10वीं तक पढ़ी

Hindi

चर्चा में कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन

राजस्थान के झालावाड़ बारां लोकसभा सीट से कांग्रेस से प्रत्याशी के रुप में नामांकन करने के बाद उर्मिला जैन भाया का नाम चर्चा में है। वजह है उनकी इनकम…

Image credits: social media
Hindi

पति के पास 13 करोड

उर्मिला जैन जो पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी है। इन्होंने नामांकन में जो एफिडेविट पेश किया है उसके अनुसार इनके पास 41 करोड रुपए की संपत्ति है। पति के पास 13 करोड रुपए की।

Image credits: social media
Hindi

एक दिन की इनकम डेढ़ लाख रुपए

करोड़पति कांग्रेस से प्रत्याशी उर्मिला जैन की एक साल में आय पांच करोड़ है। अगर बात एक दिन की इनकम की करें तो उसके हिसाब से उनकी आय 1 लाख 36 हजार रुपए है।

Image credits: social media
Hindi

सालाना आय पांच करोड़ से ज्यादा

इतना ही नहीं उर्मिला के पास केवल बारां ही नहीं बल्कि कोटा और जयपुर में भी कई प्रॉपर्टी है। उनकी सालाना आय 4.53 करोड रुपए है। 

Image credits: social media
Hindi

हैं करोड़पति लेकिन...पढ़ाई 10वीं तक

एफिडेविट के अनुसार यह केवल दसवीं तक पढ़ी हैं। उर्मिला की 11 बैंकों में खाते हैं जिनमें करीब 90.18 लाख रुपए जमा है। उर्मिला ने शेयर मार्केट में भी 1.41लाख रुपए लगाए हुए हैं।

Image credits: social media
Hindi

दो एसयूवी गाड़ी और एक बाइक

इसके अलावा अन्य कई बचत योजना में 13.52 लाख रुपए इन्वेस्ट किए हुए हैं। वही उनके पास दो एसयूवी गाड़ी और एक बाइक है। जिसकी कीमत भी 25 लाख से ज्यादा है।

Image credits: social media
Hindi

करोड़ों रुपए के कमर्शियल स्पेस

इसके अलावा उनके पास करोड़ों रुपए के कमर्शियल स्पेस सहित अन्य अचल संपत्ति भी है। उनके पास पति से ज्यादा की संपत्ति है।

Image credits: social media

पत्नी के खौफ में कांग्रेस नेता ने किया सुसाइड, फिर पिता ने भी खाया जहर

9 लाख की घड़ी पहनते हैं यह नेताजी, फिर कितनी होगी टोटल संपत्ति...

चाय वाला प्रधानमंत्री, यह हैं चाय वाली एक्ट्रेस...जो रातों बनीं स्टार

'बिजनेसमैन की पत्नी का न्यूड Video: अमीर बनने की चाहत में किया कांड'