चाय वाला प्रधानमंत्री, यह हैं चाय वाली एक्ट्रेस...जो रातों बनीं स्टार
Rajasthan Apr 03 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:google
Hindi
चाय वाला प्रधानमंत्री, नहीं यह चाय वाली एक्ट्रेस
चाय वाला प्रधानमंत्री बना, यह बात तो अपने इंडिया में खूब सुनी होगी लेकिन एक चाय की वजह से ही एक बॉलीवुड एक्ट्रेस फेमस हो गई। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस रमनदीप कौर की।
Image credits: social media
Hindi
रमनदीप कौर बिना बताए गई मुंबई
रमनदीप कौर घरवालों से झूठ बोलकर यह मुंबई गई और वहां एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत की। घरवालों को बाहर जाने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया ऐसे में बिना बताए ही मैं मुंबई गई।
Image credits: social media
Hindi
घरवालों का फोन उठाना तक किया बंद
रमनदीप कहती हैं घरवाले फिर भी वापस आने के लिए कहते रहे तो उनके फोन उठाना तक बंद कर दिए। घर वाले चाहते थे कि मैं एयर होस्टेस बनूं लेकिन मेरा बिल्कुल भी मन नहीं था।
Image credits: social media
Hindi
सबसे पहले पंजाबी गानों में काम
रमनदीप ने सबसे पहले पंजाबी गानों में काम करना शुरू किया और फिर दो साउथ इंडस्ट्री की फिल्म में भी मौका मिला। अब उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में ही नए-नए मुकाम हासिल करने हैं।
Image credits: social media
Hindi
चाय के वीडियो पर 80 मिलियन व्यू
रमनदीप बताती है कि इंडिया में चाय के मुद्दे काफी लोकप्रिय है। ऐसे में मैंने उससे जुड़ा एक वीडियो तैयार किया। लेकिन उसे वीडियो को आज 80 मिलियन व्यू क्रॉस कर चुके हैं।
Image credits: social media
Hindi
जयपुर पंसदीदी शहर
रमनदीप का कहना है कि जयपुर उनके पसंदीदा शहरों में से एक है। जब भी यहां आने का मौका मिलता है तो वह उसे बिल्कुल भी नहीं गंवाती।