जिस ट्रांसजेंडर को रक्षाबंधन पर भाई ने घर से भगाया, अब उसने रचा इतिहास
Rajasthan Mar 31 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
पासपोर्ट मिलने वाली बनी पहली ट्रांसजेंडर
राजस्थान में इन दिनों रोजी बारोलिया का नाम चर्चा में है। जो एक ट्रांसजेंडर है। जिसे पासपोर्ट मिला है। राजस्थान का यह पहला मौका है जब किसी ट्रांसजेंडर को पासपोर्ट मिला है।
Image credits: social media
Hindi
लड़के का शरीर-लेकिन आत्मा लड़की की
रोजी का कहना है कि जब तक उसके पिता जिंदा थे, तो वह एक लड़के की तरह ही रहती थी लेकिन उसे पता था कि उसके पास लड़के का शरीर तो है लेकिन अंदर आत्मा एक लड़की की है।
Image credits: social media
Hindi
पहले लड़के की तरह जीती थी जिंदगी
रोजी का कहना है कि जब तक उसके पिता जिंदा थे, तो वह एक लड़के की तरह ही रहती थी लेकिन उसे पता था कि उसके पास लड़के का शरीर तो है लेकिन अंदर आत्मा एक लड़की की है।
Image credits: social media
Hindi
पिता बनाना चाहते थे रोजी को डॉक्टर
रोजी पिछले 10 साल से वह एक मेकअप आर्टिस्ट का काम कर रही है। पिता तो उसे डॉक्टर बनना चाहते थे लेकिन वो फैशन डिजाइनर बनी। रवि दुबे- जूही चावला सहित कई सेलिब्रिटी का मेकअप कर चुकी है।
Image credits: social media
Hindi
किराए से घर नहीं मिलता था, अब खरीदा फ्लैट
हर बार उसे कोई ना कोई डॉक्यूमेंट ना होने का हवाला दिया जाता। लेकिन 5 महीने बाद उसे पासपोर्ट मिल है। रोजी को किसी ने मकान किराए पर नहीं दिया, अब उसने खुद का फ्लैट खरीद लिया।
Image credits: social media
Hindi
रक्षाबंधन पर भाई ने चप्पलों से पीटा था
रोजी बताती है कि एक बार रक्षाबंधन के मौके पर जब वह अपने घर पर लेडिस चप्पल पहन कर गई तो उसके भाई ने यह तक कह दिया कि इसे यहां से भगाओ......