राजस्थान में इन दिनों रोजी बारोलिया का नाम चर्चा में है। जो एक ट्रांसजेंडर है। जिसे पासपोर्ट मिला है। राजस्थान का यह पहला मौका है जब किसी ट्रांसजेंडर को पासपोर्ट मिला है।
रोजी का कहना है कि जब तक उसके पिता जिंदा थे, तो वह एक लड़के की तरह ही रहती थी लेकिन उसे पता था कि उसके पास लड़के का शरीर तो है लेकिन अंदर आत्मा एक लड़की की है।
रोजी का कहना है कि जब तक उसके पिता जिंदा थे, तो वह एक लड़के की तरह ही रहती थी लेकिन उसे पता था कि उसके पास लड़के का शरीर तो है लेकिन अंदर आत्मा एक लड़की की है।
रोजी पिछले 10 साल से वह एक मेकअप आर्टिस्ट का काम कर रही है। पिता तो उसे डॉक्टर बनना चाहते थे लेकिन वो फैशन डिजाइनर बनी। रवि दुबे- जूही चावला सहित कई सेलिब्रिटी का मेकअप कर चुकी है।
हर बार उसे कोई ना कोई डॉक्यूमेंट ना होने का हवाला दिया जाता। लेकिन 5 महीने बाद उसे पासपोर्ट मिल है। रोजी को किसी ने मकान किराए पर नहीं दिया, अब उसने खुद का फ्लैट खरीद लिया।
रोजी बताती है कि एक बार रक्षाबंधन के मौके पर जब वह अपने घर पर लेडिस चप्पल पहन कर गई तो उसके भाई ने यह तक कह दिया कि इसे यहां से भगाओ......