मुख्तार अंसारी को आज सुपुर्दे खाक कर दिया गया है। परिवार के सदस्यों को इसमें शामिल नहीं किया गया है। सुरक्षा कारणों के चलते यूपी के कई जिलों में धारा 144 लागू है।
मुख्तार की पूरी सल्तनत का मालिक उसका बड़ा बेटा अब्बास अंसारी बन रहा था, लेकिन समय रहते उसे भी जेल भेज दिया गया और पूरी सल्तनत से अब पुलिस और प्रशासन निपट रहा है।
इन सबके बीच अब बात ऐसे अनसुने सच की जिसने दो राज्यों की पुलिस और उनके सीएम तक को हिला दिया था। यह सच अब्बास से जुड़ा हुआ है।
दरअसल साल 2021 में अब्बास अंसारी यूपी से फरार चल रहा था, उस पर हजारों रुपयों का इनाम रखा गया था। लेकिन इस बीच उसने राजस्थान की राजधानी जयपुर में निकाह रचाया।
अब्बास की शादी में करोड़ों रुपए खर्च हुए, लेकिन राजस्थान सरकार को भी इसका पता नहीं चल सका। यूपी और राजस्थान की सरकारों को जब पता चला तब तक काफी देर हो चुकी थी।
निकाह की तस्वीरें साल 2021 जनवरी के महीने मेंं वायरल हुई थी। जयपुर में हुई इस डेस्टिनेशन वेडिंग की फोटोज वायरल होने के बाद काफी बवाल मचा था।
अब्बास को शादी केकुछ महीनों के बाद अरेस्ट कर लिया गया था। अब्बास और उससे छोटे भाई उमर... दोनो पर साल 2020 में यूपी पुलिस ने इनाम रख छोड़ा था।