मुख्तार के बेटे-बहू का ऐसा सच, जिसने दो राज्यों की पुलिस को हिला डाला
Rajasthan Mar 30 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
मुख्तार अंसारी को आज सुपुर्दे खाक
मुख्तार अंसारी को आज सुपुर्दे खाक कर दिया गया है। परिवार के सदस्यों को इसमें शामिल नहीं किया गया है। सुरक्षा कारणों के चलते यूपी के कई जिलों में धारा 144 लागू है।
Image credits: google
Hindi
अब जेल में है अब्बास अंसारी
मुख्तार की पूरी सल्तनत का मालिक उसका बड़ा बेटा अब्बास अंसारी बन रहा था, लेकिन समय रहते उसे भी जेल भेज दिया गया और पूरी सल्तनत से अब पुलिस और प्रशासन निपट रहा है।
Image credits: social media
Hindi
दो राज्यों की सरकार और पुलिस तक शॉक्ड
इन सबके बीच अब बात ऐसे अनसुने सच की जिसने दो राज्यों की पुलिस और उनके सीएम तक को हिला दिया था। यह सच अब्बास से जुड़ा हुआ है।
Image credits: social media
Hindi
फरारी के दौरान अब्बास ने किया निकाह
दरअसल साल 2021 में अब्बास अंसारी यूपी से फरार चल रहा था, उस पर हजारों रुपयों का इनाम रखा गया था। लेकिन इस बीच उसने राजस्थान की राजधानी जयपुर में निकाह रचाया।
Image credits: social media
Hindi
अब्बास की शादी में करोड़ों रुपए खर्च
अब्बास की शादी में करोड़ों रुपए खर्च हुए, लेकिन राजस्थान सरकार को भी इसका पता नहीं चल सका। यूपी और राजस्थान की सरकारों को जब पता चला तब तक काफी देर हो चुकी थी।
Image credits: social media
Hindi
अब्बास अंसारी के निकाह की तस्वीर
निकाह की तस्वीरें साल 2021 जनवरी के महीने मेंं वायरल हुई थी। जयपुर में हुई इस डेस्टिनेशन वेडिंग की फोटोज वायरल होने के बाद काफी बवाल मचा था।
Image credits: social media
Hindi
मुख्तार दोनों बेटों के साथ
अब्बास को शादी केकुछ महीनों के बाद अरेस्ट कर लिया गया था। अब्बास और उससे छोटे भाई उमर... दोनो पर साल 2020 में यूपी पुलिस ने इनाम रख छोड़ा था।