राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट घोषित किया गया है। चूंकि यहां खेतों में गेहूं की फसल कटकर पड़ी है। जो बारिश से पूरी तरह तबाह हो जाएगी। इस कारण किसान टेंशन में है।
मौसम विभाग ने अजमेर, अलवर, बारां, धौलपुर, झालावाड, झुंझुनू, कोटा, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर नागौर और श्रीगंगानगर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी।
पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में गर्मी का कहर बरसने लगा है। रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर जैसे शहरों में रात का तापमान 41 डिग्री पार कर चुका है। इसी बीच बारिश का अलर्ट जारी हो गया है।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार कोटा, भरतपुर, अजमेर, जयपुर संभाग, जोधपुर और बीकानेर में भी 29 और 30 मार्च को भारी बारिश की संभावना है।
31 मार्च से मौसम में फिर बदलाव आएगा और गर्मी का दौर शुरु हो जाएगा। अप्रैल में दोपहर का तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहने का अनुमान जताया जा रहा है।