Hindi

Rajasthan Day : ये हैं राजस्थान के टॉप टूरिस्ट प्लेस, जरूर आएं घूमने

Hindi

75 साल का राजस्थान

राजस्थान की स्थापना हुए आज 75 साल हो चुके हैं। इस मौके पर PM नरेंद्र मोदी ने कहा है कि राजस्थान अद्भुत ऊर्जा से भरा प्रदेश है। आत्मनिर्भर भारत में यहां के लोगों की अहम भूमिका है।

Image credits: social media
Hindi

मन मोह लेगा राजस्थान

राजस्थान वेडिंग ​डेस्टिनेशन के साथ ही पर्यटन स्थल के रूप में अपनी पहचान बना चुका है। आप यहां एक बार भी घूमने आ गए तो आपको हरबार यहीं आने की इच्छा होगी।

Image credits: social media
Hindi

यहां जरूर आएं घूमने

आप राजस्थान आएं तो राजधानी जयपुर में हवामहल,आमेर, किला,अल्बर्ट हॉल,सिटी पैलेस, मोती डूंगरी गणेश मंदिर आदि स्थानों पर जरूर आएं।

Image credits: social media
Hindi

जोधपुर का किला आकर्षक

वही बात करें जोधपुर की तो यहां मकानों पर एक जैसा रंग आपके मन को मोह लेगा। यहां जोधपुर के किले के अलावा उम्मेद भवन सहित कई भवन है।

Image credits: social media
Hindi

वेनिस शहर है उदयपुर

वही राजस्थान के वेनिस शहर यानि उदयपुर की तो बात ही अलग है। जहां कदम-कदम पर तालाब और झीलें हैं। जो यहां एक बार घूमने आया वह आसानी से वापस जाने का नाम नहीं लेता।

Image credits: social media
Hindi

वाइल्ड लाइफ का शौक

वहीं यदि आप वाइल्डलाइफ के शौकीन है तो आपको राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क जरूर जाना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

गजब है बीकानेर का स्वाद

बात की जाए बीकानेर की तो खाने के स्वाद के अलावा लालगढ़ पैलेस, लक्ष्मीनाथ मंदिर भी बेहतरीन पर्यटन स्थल है।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान के कश्मीरी वादियां

राजस्थान में कश्मीर की वादियों का एहसास करवाने वाला माउंट आबू है। जो राजस्थान का सबसे ऊंचा इलाका है। मानसून के दौरान यहां बदल आपकी आंखों के नजदीक ही रहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कुंभलगढ़

इसके अलावा राजस्थान का कुंभलगढ़ किला और नीमराना फोर्ट खुद में इतिहास समेटे हुए हैं। जो अब डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए टॉप लोकेशन बन चुके हैं।

Image Credits: social media