Rajasthan

धमाल करने जा रही छोटे शहर की लड़की कौन, सनी लियोनी पुकारेंगी उसका नाम

Image credits: social media

राजस्थान के लिए भी बेहद खास है यह शो

टीवी चैनल एमटीवी पर जल्द ही रियलिटी शो स्प्लिट्सविला का 15वां सीजन शुरू होने वाला है। जिसे बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी होस्ट करेंगी। यह सीजन राजस्थान के लिए भी बेहद खास है।

Image credits: social media

उदयपुर की रहने वाली देवांगिनी व्यास

15वें सीजन में राजस्थान की मॉडल भी हिस्सा लेने जा रही हैं। यह मॉडल उदयपुर की रहने वाली देवांगिनी व्यास हैं। जो पिछले कई सालों से मॉडलिंग कर रही है।

Image credits: social media

जब परिवार को देवांगिनी पर नहीं हुआ यकीन

देवांगिनी बताती हैं कि जब उनका सिलेक्शन इस रियलिटी शो के लिए हुआ तो वह अपनी खुशी को बयां नहीं कर सकी। दोस्तों और परिवार को बताया तो वह भी यकीन नहीं कर पा रहे थे।

Image credits: social media

अब उदयपुर का भी नाम रोशन

देवांगिनी का कहना है कि वो इस शो में जाकर खुद का और घरवालों का नाम तो रोशन करेगी ही। साथ ही राजस्थान और उनके शहर उदयपुर का भी नाम रोशन होगा।

Image credits: social media

उदयपुर में हुई शो की शूटिंग

आपको बता दे कि इस शो की शूटिंग भी राजस्थान के उदयपुर के टॉप टूरिज्म डेस्टिनेशन पर हुई। हालांकि राजस्थान के अलावा अऩ्य की जगह बाहर की भी शूट की गई हैं।

Image credits: social media

यह शो युवाओं का पसंसीदा

एमटीवी पर शुरू होने जा रहा रियलिटी शो स्प्लिट्सविला का 15वां सीजन 30 मार्च को टीवी पर आएगा। इस शो को लाखों लोग खासकर युवा देखते हैं।

Image credits: social media