Rajasthan : गाड़ी मालिक ऐसे निकाल सकेंगे ई ड्रायविंग लाइसेंस और आरसी
Rajasthan Apr 01 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
कार्ड नहीं ई लाइसेंस मिलेगा
1 अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही राजस्थान परिवहन विभाग में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब गाड़ी मालिकों को ई लाइसेंस और ई आरसी मिलेगी।
Image credits: social media
Hindi
स्मार्ट कार्ड का नहीं उपयोग
अब लाइसेंस और आरसी के लिए स्मार्ट कार्ड का उपयोग नहीं होगा। अब सीधे ई लाइसेंस और आरसी जारी किये जाएंगे। ताकि वाहन मालिक भी उसे अपने मोबाइल पर सेव कर रख सकेंगे।
Image credits: social media
Hindi
आनलाइन अप्लाई करना होगा
ई लाइसेंस और आरसी के लिए हमें नजदीकी ईमित्र केंद्र पर जाकर आवेदन करना होगा। जिसका पेमेंट भी ऑनलाइन ही होगा। जिसके बाद परिवहन विभाग द्वारा लाइसेंस और आरसी की प्रक्रिया पूरी होगी।
Image credits: social media
Hindi
मोबाइल पर आएगा लाइसेंस और आरसी
परिवहन विभाग द्वारा अप्रूव करने के बाद मैसेज में एक लिंक आएगी। जिस पर क्लिक कर ई लाइसेंस या ई आरसी का उपयोग कर सकेंगे। उन्हों पीवीसी या पेपर पर प्रिंट निकलाकर रख सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
ऐसे निकलेगा प्रिंट
प्रिंट के लिए वेबसाइट parivahan.gov.in पर ऑनलाइन सर्विस में ड्राइविंग लाइसेंस के ऑप्शन पर क्लिक कर वाहन डिटेल सबमिट करें। इसके बाद ओटीपी सबमिट करने पर प्रिंट निकाल सकेंगे।
Image credits: social media
Hindi
ऐसे निकलेगा ई आरसी
ई आरसी के लिए आपको चेचिस नंबर के अंतिम पांच अंक दर्ज करने होंगे। इसके बाद ओटीपी जनरेट होगा और फिर वह ओटीपी सबमिट करके आप ई आरसी निकाल सकेंगे।