Hindi

दिलचस्प है शुभांशु शुक्ला की लव स्टोरी, 3rd क्लास में ही 1st मुलाकात

Hindi

भारत के लिए आज स्वर्णिम दिन

भारत के लिए आज स्वर्णिम दिन है। क्योंकि लखनऊ के शुभांशु शुक्ला Axiom 4 Mission के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए रवाना हो गए हैं। जानते हैं शुभांशु की फैमिली के बारे मे

Image credits: social media
Hindi

शुभांशु शुक्‍ला की कामयाबी के पीछे कौन

शुभांशु शुक्‍ला की इस कामयाबी पर परिवार ही नहीं देशभर में जश्न का माहौल है। शुभांशु की इस सफल करियर के पीछे उनकी पत्‍नी कामना मिश्रा का भी बड़ा हाथ है। जो वाइफ कम दोस्त ज्यादा हैं।

Image credits: social media
Hindi

शुभांशु की पत्नी हैं डेंटिस्‍ट

कामना पेशे से एक डेंटिस्‍ट हैं। वह परिवार के साथ लखनऊ में रहती हैं। शुभांशु और कामना स्‍कूल के समय के दोस्‍त हैं। कॉलेज में आने के बाद दोनों की दोस्‍ती का रिश्‍ता प्‍यार में बदला

Image credits: social media
Hindi

शुभांशु और कामना का एक बेटा भी

शुभांशु और कामना की शादी परिवार की सहमति से 7 साल पहले हुई थी। दोनों को एक 6 साल का बेटा भी है जिसका नाम सिड है। बता दें कि दोनों ही लखनऊ के ही रहने वाले हैं।

Image credits: Asianet News
Hindi

शुभांशु और कामना की पहली मुलाकात

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुभांशु और कामना की मुलाकात तीसरी क्लास में हुई थी। जब उन्होंने सोचा भी नहीं था कि वह एक दिन पति-पत्नी होंगे। एक देश तो दूसरा मरीज की सेवा कर रहा है।

Image credits: social media
Hindi

शुभांशु बचपन में शर्मीले थे

एक इंटरव्यू के दौरान कामना ने बताया था शुभांशु बचपन में शर्मीले स्वभाव के थे। वह ज्यादा बात नहीं करते हैं। काम पर उनका फोकस रहता है। आज वह लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं।

Image credits: social media

नोएडा की 600 इमारतें दोबारा बनेंगी, किराया भी नहीं देना पड़ेगा

बलिया जाने वालों के लिए खुशखबरी, ट्रैफिक जाम से अब मिलेगा छुटकारा

JEECUP Result 2025: क्या आज ही आ जाएगा रिजल्ट?

वाराणसी से बलिया तक 4 लेन रोड? अब बिना जाम के सफर!