उत्तरप्रदेश में सरकार द्वारा रामभक्तों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से राम मंदिर सहित अन्य मंदिरों के दर्शन कराए जाएंगे। जिसका किराया भी निर्धारित कर दिया है।
यूपी के वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा, आगरा, गोरखपुर और लखनऊ से रामभक्तों को हेलीकॉप्टर की सेवा मिलेगी। जिसके लिए पहले से बुकिंग करनी पड़ेगी।
पर्यटन प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम के अनुसार सरयू तट के समीप स्थित हेलीपेड से उड़ान शुरू होगी। जिसमें हनुमानगढ़ी, सरयू तट, राम मंदिर सहित कई मंदिरों की हवाई यात्रा करवाई जाएगी।
ये यात्रा महज 15 मिनट की होगी। जिसका प्रति व्यक्ति किराया 3539 रुपए रहेगा। हेलीकॉप्टर के एक साथ 5 लोग बैठ सकेंगे।
गोरखपुर से अयोध्या जाने के लिए हेलीकॉप्टर का किराया 11327 रुपए लगेगा। 40 मिनट में श्रद्धालु 126 किमी की दूरी तय कर सकेंगे।
लखनऊ रमाबाई से अयोध्या हेलीकॉप्टर से जाने का किराया 14159 रुपए तय किया गया है। जिसमें 132 किमी का सफर 45 मिनट में पूरा हो जाएगा।
जिन श्रद्धालुओं को प्रयागराज से अयोध्या जाना है उन्हें 14159 रुपए किराया देना होगा। वे 50 मिनट में 157 किमी की दूर तय कर लेंगे।
मथुरा से अयोध्या हेलीकॉप्टर का किराया 35399 रुपए रहेगा। यहां से अयोध्या 456 किमी का सफर 135 मिनट में पूरा होगा।
हेलीकॉप्टर सेवा लखनऊ से अयोध्या के बीच 19 जनवरी से शुरू हो जाएगी। लेकिन आमजन को ये सुविधा 22 जनवरी के बाद ही मिलेगी।
जिन्हें हेलीकॉप्टर के माध्यम से यात्रा करनी है उसे पहले से बुकिंग करनी होगी। हालांकि बुकिंग कैसे होगी इस बारे में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।