Hindi

18 राज्यों के 50 वाद्य यंत्रों से गूंजेगा राम मंदिर, बजेगी मंगल ध्वनि

Hindi

प्राण-प्रतिष्ठा से पहले 2 घंटे तक बजेगी मंगल ध्वनि

भक्ति भाव से विभोर अयोध्या धाम में सोमवार 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि पर होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत मंगल ध्वनि से होगी।

Image credits: Our own
Hindi

शुभ घटना के साक्षी बनेंगे 50 से ज्यादा वाद्ययंत्र

अलग-अलग राज्यों के 50 से अधिक मनोरम वाद्ययंत्र लगभग 2 घंटे तक इस शुभ घटना के साक्षी बनेंगे।

Image credits: Our own
Hindi

यतीन्द्र मिश्र हैं इस मांगलिक संगीत कार्यक्रम के संयोजक

इस मांगलिक संगीत कार्यक्रम के परिकल्पनाकार और संयोजक यतीन्द्र मिश्र हैं, जो प्रख्यात लेखक, अयोध्या संस्कृति के जानकार और कलाविद हैं।

Image credits: Our own
Hindi

मुहूर्त से ठीक पहले होगा वादन

22 जनवरी को सुबह 10 बजे से प्राण-प्रतिष्ठा मुहूर्त के ठीक पहले तक, लगभग 2 घंटे के लिए श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर में शुभ की प्रतिष्ठा के लिए 'मंगल ध्वनि का आयोजन किया जाएगा।

Image credits: Our own
Hindi

शुभ काम के अवसर पर देवताओं के सामने बजती है मंगल ध्वनि

श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक, भारतीय संस्कृति में किसी भी शुभ काम के अवसर पर देवता के सम्मुख पारंपरिक ढंग से मंगल-ध्वनि बजाई जाती है।

Image credits: Our own
Hindi

रामलला के सामने बजेंगे अलग-अलग राज्यों के वाद्य यंत्र

प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर हम सम्पूर्ण भारत के विभिन्न अंचलों और राज्यों से वहां के पारम्परिक वाद्यों का वादन यहां श्रीरामलला के सम्मुख करने जा रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

दुर्लभ वाद्य यन्त्रों के मंगल वादन से संपन्न होगी प्राण-प्रतिष्ठा

विभिन्न राज्यों के 25 प्रमुख और दुर्लभ वाद्य यन्त्रों के मंगल वादन से अयोध्या में ये प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न होगा। इसे उन वाद्य यंत्रों के दक्ष कलाकार ही बजाएंगे।

Image credits: Our own
Hindi

इन राज्यों के प्रमुख वाद्यों का होगा वादन

भारतीय परंपरा के वादन में जितने प्रकार के वाद्ययंत्र हैं, सभी का मंदिर प्रांगण में वादन होगा। इनमें UP का पखावज, बांसुरी, ढोलक, कर्नाटक का वीणा, महाराष्ट्र का सुंदरी बजाया जाएगा।

Image credits: Our own
Hindi

ओडिशा का मर्दल और MP का संतूर भी

इसके अलावा पंजाब का अलगोजा, ओडिशा का मर्दल, मध्यप्रदेश का संतूर, मणिपुर का पुंग, असम का नगाड़ा और काली, छत्तीसगढ़ का तंबूरा, बिहार का पखावज, दिल्ली की शहनाई भी सुनाई देगी।

Image credits: Our own
Hindi

बंगाल का श्रीखोल और तमिलनाडु का नागस्वरम

राजस्थान का रावणहत्था, बंगाल का श्रीखोल, सरोद, आंध्र का घटम, झारखंड का सितार, गुजरात का संतार, तमिलनाडु का नागस्वरम,तविल, मृदंग और उत्तराखंड का हुड़का भी बजाया जाएगा।

Image credits: Our own
Hindi

वाद्य यंत्र बजाने वाले सभी लोग स्वयं अपनी प्रेरणा से अयोध्या आ रहे

ये वादन ऐसे समय में होगा, जब प्राण प्रतिष्ठा का मंत्रोच्चार और देश के नेतृत्व का उद्बोधन नहीं हो रहा होगा। वाद्य यंत्र बजाने वाले सभी लोग स्वयं अपनी प्रेरणा से अयोध्या आ रहे हैं।

Image credits: Our own

2000 Kg मटेरियल से अयोध्या की सड़कें सजा रहा ये शख्स,बनाईं 30 रंगोली

अयोध्या: भगवा झंडे से पटी श्रीराम की नगरी, भक्त लहराकर मना रहे जश्न

अयोध्या की चारों तरफ से बॉर्डर सील: जमीन से आसमान तक तैनात जवान

भगवान राम ने जहां बनाया रामसेतु, वहां PM मोदी ने की विशेष पूजा-PHOTOS