Uttar Pradesh

क्या राममंदिर के उद्धाटन पर राहुल गांधी, अमिताभ-शाहरुख भी आएंगे?

Image credits: @Viral

क्या राम मंदिर दर्शन करने आएंगे राहुल गांधी?

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि भगवान के दर्शन करने कोई भी आ सकता है, प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अभी किसी का सिलेक्शन नहीं हुआ है

Image credits: @Viral

राम मंदिर के उद्घाटन में कितने लोग बुलाए जाएंगे?

राम मंदिर के उद्घाटन में 4 हजार संतों के अलावा राजनीति, खेल-कला, समाज और अन्य क्षेत्रों के 2 हजार लोगों को बुलाया जा रहा है

Image credits: @Viral

कारसेवक और आंदोलन में जान गंवाने वालों की फैमिली होगी खास मेहमान

राम मंदिर के उद्घाटन में कारसेवक और राम मंदिर आंदोलन में जान गंवाने वालों की फैमिली को खास तौर पर बुलाया जा रहा है, विश्व हिंदू परिषद इसकी लिस्ट तैयार कर रहा है

Image credits: @Viral

अमिताभ-शाहरुख को लेकर सामने आई ये बात

चंपत राय के मुताबिक, ये उनके ही क्षेत्र के लोग तय करेंगे कि कौन आएगा और कौन नहीं आ पाएगा, ये भी कला जगत से जुड़े लोग हैं

Image credits: @Viral

मंदिर परिसर में सिर्फ 6 हजार लोगों को ही एंट्री मिलेगी

चंपत राय के मुताबिक, मंदिर परिसर में सिर्फ 6 हजार लोगों के बैठने की ही जगह है, इतनी जगह हमने निकाल ली है, यह अपने आप में एक बड़ी जीत है

Image credits: @Viral

कब रखी गई थी राम मंदिर के निर्माण की नींव?

करीब 3000 मजदूर राम मंदिर के निर्माण में जुटे हुए हैं, गर्भगृह का निर्माण 10 जनवरी से पहले पूरा करने का प्लान है, अगस्त, 2020 में PM मोदी ने राम मंदिर की नींव रखी थी

Image credits: @Viral

अयोध्या में चल रहे 30,923 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट

चंपत राय के मुताबिक, अयोध्या में राम मंदिर के आसपास कई दर्शनीय स्थल तैयार हो रहे हैं, 263 प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, इनकी लागत 30,923 करोड़ रुपए है

Image credits: @Viral

कब हो सकता है राम मंदिर का उद्घाटन?

राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह 15 से 24 जनवरी के दौरान कभी भी हो सकता है, इसके लिए PMO से जवाब आना है

Image credits: @Viral