Heeba Birth Certificate:क्यों चर्चा में हैं नसीरुद्दीन शाह की बेटी?
Uttar Pradesh Sep 30 2023
Author: Amitabh Budholiya Image Credits:@Viral
Hindi
ऐसा क्या था नसीर साब की बेटी हीबा के बर्थ सटिफिकेट में?
अलीगढ़ नगर निगम ने 3 महीने बाद आखिरकार नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा का बर्थ सर्टिफिकेट जारी कर दिया, जुलाई में नगर निगम के गलत जोन में आवेदन करने से विवाद खड़ा हुआ था
Image credits: @Viral
Hindi
53 साल बाद हीबा को बर्थ सर्टिफिकेट की क्यों पड़ी जरूरत?
हीबा को पासपोर्ट से जुड़ी जरूरत के लिए 53 साल बाद बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत थी, आवेदन पर सीएमओ कार्यालय और मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट मिलने के बाद नगर निगम ने सर्टिफिकेट जारी कर दिया
Image credits: @Viral
Hindi
हीबा का बर्थ सर्टिफिकेट क्यों चर्चा में आया था?
आमतौर पर बर्थ सर्टिफिकेट 15-20 दिनों में जारी होने का नियम है, लेकिन हीबा के आवेदन में गतलियां होने से यह 3 महीने बाद बन सका
Image credits: @Viral
Hindi
क्यों विवाद में फंसी थीं नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा?
जुलाई, 2023 में एक रिश्तेदार के जरिये बर्थ सर्टिफिकेट के लिए नगर निगम में आवेदन कराया था, लेकिन यह गलत जोन में कर दिया गया था
Image credits: @Viral
Hindi
जन्म स्थान को ढूंढ़ृना नगर निगम के लिए चुनौती था
हीबा का जन्म 1970 में अलीगढ़ के सेंटर पॉइंट स्थित टीकाराम नर्सिंग होम में हुआ था, जो बंद हो चुका है, तब न अलीगढ़ नगर निगम और न वो नर्सिंग होम, लिहाजा उसे ढूंढ़ना एक चुनौती था