Hindi

मेरठ की दुल्हन:शादी के 9 महीने बाद भी कुंवारी, पति बोला-मुझे गुप्त रोग

Hindi

मेरठ की अजीब शादी, पति पर लगाया पत्नी ने बड़ा इल्जाम

मेरठ के परतापुर थाने में एक अजीब केस पहुंचा है, एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी को 9 महीने हो चुके हैं, लेकिन पति ने उसे छुआ तक नहीं है

Image credits: @Demo
Hindi

सुहागरात पर पति का बर्ताव देखकर दंग रह गई मेरठ की दुल्हन

परतापुर की रहने वाली पीड़िता की शादी दिसंबर 2022 में हुई थी, होटल मुकुट महल में हुई शादी पर 26 लाख रुपए खर्च हुए, पति आइटी कंपनी में एचआर पद पर है, लेकिन पति उससे दूरी बनाए हुए है

Image credits: our own
Hindi

मेरठ में पति-पत्नी और फैमिली ड्रामा, इसलिए नाराज है पत्नी

पीड़िता ने कहा कि पति उसे मवाना से दिल्ली ले गया, पर पति-पत्नी के रिश्ते नहीं बनाए, पति दिल्ली में फ्लैट की डिमांड कर रहा है, हालांकि पति का तर्क है कि उसे कोई गुप्त रोग है

Image credits: @Demo
Hindi

पत्नी बोली-मेरा पति फिजिकल बनाने लायक नहीं है

इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पति विशाल तेवतिया सहित परिजनों पर केस दर्ज किया गया है, महिला का आरोप है कि उसका पति वैवाहिक रिश्ते बनाने में अक्षम है

Image credits: @Demo

क्या है अयोध्या के राम मंदिर की 3 मूर्तियों और 3 पत्थरों का रहस्य?

असली मां-बाप को ढूंढ़ने 8000km दूर अमेरिका से इंडिया पहुंची ये लड़की

पैगंबर कार्टून विवाद: क्यों चर्चा में है BSP लीडर हाजी याकूब कुरैशी?

गढ़कुंडार किला: गायब हो गई थी पूरी बारात, कहते हैं अंदर है खजाना