मेरठ की दुल्हन:शादी के 9 महीने बाद भी कुंवारी, पति बोला-मुझे गुप्त रोग
Uttar Pradesh Sep 28 2023
Author: Contributor Asianet Image Credits:@Demo
Hindi
मेरठ की अजीब शादी, पति पर लगाया पत्नी ने बड़ा इल्जाम
मेरठ के परतापुर थाने में एक अजीब केस पहुंचा है, एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी को 9 महीने हो चुके हैं, लेकिन पति ने उसे छुआ तक नहीं है
Image credits: @Demo
Hindi
सुहागरात पर पति का बर्ताव देखकर दंग रह गई मेरठ की दुल्हन
परतापुर की रहने वाली पीड़िता की शादी दिसंबर 2022 में हुई थी, होटल मुकुट महल में हुई शादी पर 26 लाख रुपए खर्च हुए, पति आइटी कंपनी में एचआर पद पर है, लेकिन पति उससे दूरी बनाए हुए है
Image credits: our own
Hindi
मेरठ में पति-पत्नी और फैमिली ड्रामा, इसलिए नाराज है पत्नी
पीड़िता ने कहा कि पति उसे मवाना से दिल्ली ले गया, पर पति-पत्नी के रिश्ते नहीं बनाए, पति दिल्ली में फ्लैट की डिमांड कर रहा है, हालांकि पति का तर्क है कि उसे कोई गुप्त रोग है
Image credits: @Demo
Hindi
पत्नी बोली-मेरा पति फिजिकल बनाने लायक नहीं है
इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पति विशाल तेवतिया सहित परिजनों पर केस दर्ज किया गया है, महिला का आरोप है कि उसका पति वैवाहिक रिश्ते बनाने में अक्षम है