Hindi

असली मां-बाप को ढूंढ़ने 8000km दूर अमेरिका से इंडिया पहुंची ये लड़की

Hindi

कौन है महोगनी, जो USA से अपने असली मां-बाप को ढूंढ़ने भारत आई हैं?

USA के मिनेसोटा की महोगनी 2000 में लखनऊ के चारबाग में GRP को लावारिस मिली थीं, 2002 में अमेरिका की कैरोल ब्रांड ने इन्हें गोद लिया था, अब ये असली मां-बाप को ढूंढ़ने भारत आई हैं

Image credits: @Viral
Hindi

महोगनी को टॉर्चर करने लगी थी अमेरिका मां

महोगनी को जब गोद लिया गया, तब उम्र 5 साल होगी, सिंगल मदर कैरोल ब्रांड का बर्ताव खराब हो गया था, 5 साल पहले कैरोल ने अपनी मौत से पहले महोगनी को गोद लेने वाली बात बताई थी

Image credits: @Viral
Hindi

मीडिया की मदद से असली मां-बाप को खोज रही महोगनी

महोगनी को इतना याद है कि उनका असली नाम राखी था, वे लखनऊ के लीलावती मुंशी अनाथ आश्रम पहुंचीं, GRP से भी मिलीं, महोगनी को उम्मीद है कि मीडिया की मदद से वे अपने मां-बाप को ढूंढ़ लेंगी

Image credits: @Viral
Hindi

चर्चा में है अनाथ महोगनी की इमोशनल स्टोरी

महोगनी ने कहा कि असली मां-बाप अगर मिल जाते हैं, तो वे मानेंगी कि उनकी भारत यात्रा सफल रही, वे चाहें तो उनके साथ अमेरिका चल सकते हैं, 9 अक्टूबर को महोगनी का वीजा एक्सपायर हो रहा है

Image credits: @Viral
Hindi

तस्वीरों के जरिये मां-बाप को ढूंढ़ रही अमेरिकी लड़की

अमेरिका मां ने अपने निधन से पहले महोगनी को उसके बचपन की कुछ तस्वीरें दी थीं, वो उन्हीं की मदद से अपने असली मां-बाप को ढूंढ़ने निकली हैं

Image credits: @Viral

पैगंबर कार्टून विवाद: क्यों चर्चा में है BSP लीडर हाजी याकूब कुरैशी?

गढ़कुंडार किला: गायब हो गई थी पूरी बारात, कहते हैं अंदर है खजाना

हापुड़ Love Jihad: प्रेमिका जिसे राहुल समझ रही थी, वो तो मुशाहिद निकला

सुहागरात पर पति से बोली पत्नी-'मुझे मां मानकर पैर छुओ, पूजा करो'