सुहागरात पर पति से बोली पत्नी-'मुझे मां मानकर पैर छुओ, पूजा करो'
Uttar Pradesh Sep 25 2023
Author: Contributor Asianet Image Credits:@Demo
Hindi
शादी के 7वें महीने में ही पत्नी ने पति के उड़ाए दिए होश
गोरखपुर पुलिस के पास एक अजीब केस आया है, यहां एक टीचर ने पुलिस में FIR दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी कहती है कि मां मानकर पूजा करो और पैर छुओ
Image credits: @Demo
Hindi
पति ने नहीं मानी पत्नी की बात, तो मायके वालों से पिटवा दिया
पीड़ित पति टीचर है, उसने गोरखपुर के झंगहा थाने में पत्नी के खिलाफ उसकी बात न मानने पर मायकों वालों से पिटवाने का केस दर्ज कराया है
Image credits: @Demo
Hindi
शादी के बाद से ही पत्नी खुद को समझने लगी देवी
मुजफ्फरनगर जिले के घटापन उत्तरी निवासी टीचर रविंद्र कुमार की शादी 24 फरवरी, 2023 को शामली जिले के एक गांव में हुई थी, उसकी पत्नी खुद को देवी मानती है
Image credits: @Demo
Hindi
पति ने नहीं माना पत्नी को मां, तो वो गुस्से में मायके चली गई
पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी सुसाइड करके घरेलू हिंसा में फंसाने की धमकी देती है, जब उसने इसकी शिकायत ससुराल पक्ष से की, तो पत्नी मार्च, 2023 में गुस्सा होकर मायके चली गई
Image credits: @Demo
Hindi
गोरखपुर की अजीब फैमिली ड्रामा, पत्नी के सामने सालों ने पीटा
पीड़िता का आरोप है कि उसकी पत्नी मानसिक बीमार है, वे झंगहा में किराए से रहते हैं, 18 सितंबर की शाम पत्नी अपने भाइयों और कुछ अन्य लोगों के साथ आई और उसे लात-घूंसों से पिटवाया