Hindi

सुहागरात पर पति से बोली पत्नी-'मुझे मां मानकर पैर छुओ, पूजा करो'

Hindi

शादी के 7वें महीने में ही पत्नी ने पति के उड़ाए दिए होश

गोरखपुर पुलिस के पास एक अजीब केस आया है, यहां एक टीचर ने पुलिस में FIR दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी कहती है कि मां मानकर पूजा करो और पैर छुओ

Image credits: @Demo
Hindi

पति ने नहीं मानी पत्नी की बात, तो मायके वालों से पिटवा दिया

पीड़ित पति टीचर है, उसने गोरखपुर के झंगहा थाने में पत्नी के खिलाफ उसकी बात न मानने पर मायकों वालों से पिटवाने का केस दर्ज कराया है

Image credits: @Demo
Hindi

शादी के बाद से ही पत्नी खुद को समझने लगी देवी

मुजफ्फरनगर जिले के घटापन उत्तरी निवासी टीचर रविंद्र कुमार की शादी 24 फरवरी, 2023 को शामली जिले के एक गांव में हुई थी, उसकी पत्नी खुद को देवी मानती है

Image credits: @Demo
Hindi

पति ने नहीं माना पत्नी को मां, तो वो गुस्से में मायके चली गई

पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी सुसाइड करके घरेलू हिंसा में फंसाने की धमकी देती है, जब उसने इसकी शिकायत ससुराल पक्ष से की, तो पत्नी मार्च, 2023 में गुस्सा होकर मायके चली गई

Image credits: @Demo
Hindi

गोरखपुर की अजीब फैमिली ड्रामा, पत्नी के सामने सालों ने पीटा

पीड़िता का आरोप है कि उसकी पत्नी मानसिक बीमार है, वे झंगहा में किराए से रहते हैं, 18 सितंबर की शाम पत्नी अपने भाइयों और कुछ अन्य लोगों के साथ आई और उसे लात-घूंसों से पिटवाया

Image credits: @Demo

चारों तरफ खून-सामने मां की लाश, एक बेटे की शॉकिंग Real Story

Ram Mandir में होने जा रहा कुछ ऐसा अद्भुत कि लोग देखकर दंग रह जाएंगे

अजीब ढंग से पति मनाना चाहता था सुहागरात, देखिए पत्नी ने क्या किया...

काशी विश्वनाथ मंदिर में नजर आए सचिन तेंदुलकर