आधी रात बेटे में जाग उठा शैतान, कांपने लगी मां, शॉकिंग Real Story
Uttar Pradesh Sep 25 2023
Author: Contributor Asianet Image Credits:@Demo
Hindi
UP के फतेहपुर में आधी रात बेटा बना शैतान, रौंगटे खड़े करने वाला कांड
फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में इकलौते बेटे महेश ने पिता ननकू पासवान(50 साल) और मां जमुना देवी(47 साल) पर 24-25 सितंबर की दरमियानी रात बांका से हमला कर दिया, मां की मौत हो गई
Image credits: @Viral
Hindi
नशा छुड़ाने की बात सुनकर बौखलाया था बेटा
यह फैमिली प्रधानमंत्री आवास योजना से मिले घर में रहती है, 25 सितंबर को मां-बाप महेश को आगरा के किसी नशा मुक्ति केंद्र ले जाने वाले थे, देर रात उसकी इसी बात पर बहस हुई थी
Image credits: @Viral
Hindi
किलर बेटे का क्रोध देखकर कांप उठे पड़ोसी
पड़ोसियों ने बताया कि चीख-पुकार सुनकर जब वे घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा कि चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था, किसी तरह उन्होंने महेश को दबोचा
Image credits: @Demo
Hindi
फिल्मी विलेन जैसा खूंखार दिख रहा था किलर बेटा
जब पुलिस ने महेश को पकड़ा, तब उसके चेहरे पर क्रूरता साफ झलक रही थी, उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं था
Image credits: @Demo
Hindi
ऐसा कौन-सा नशा करता है कि बेटे का दिमाग फिर गया?
कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर समसेर सिंह ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है, उसका इलाज चल रहा है, पुलिस पता कर रही है कि आरोपी ऐसा कौन-सा नशा करता है कि वो इतना क्रोधित हुआ?