क्या नए संसद भवन में मुस्लिम MPs को नमाज पढ़ने दी जाएगी जगह?
Uttar Pradesh Sep 23 2023
Author: Amitabh Budholiya Image Credits:@Viral
Hindi
नए संसद भवन में है नमाज पढ़ने के लिए पर्याप्त जगह
सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान ने विवादित बयान देकर खलबली मचा दी है, उन्होंने कहा है कि नए संसद भवन में नमाज पढ़ने जगह मिलनी चाहिए, ताकि मुस्लिम सांसदों को बार-बार उठकर बाहर नहीं जाना पड़े
Image credits: Getty
Hindi
पुराने संसद भवन में नहीं थी नमाज पढ़ने की जगह
सपा सांसद ने कहा कि पुरानी संसद में नमाज पढ़ने की जगह नहीं थी, लेकिन नई संसद में है, वे सरकार से इसके लिए मांग करेंगे, उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल है
Image credits: @Viral
Hindi
मंदिर तोड़कर बनी मस्जिद में मुसलमानों का नमाज पढ़ना हराम क्यों है?
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर पिछले दिनों डॉ. शफीकुर्रहमान ने बयान दिया था कि अतिक्रमण करके बनाई गईं मस्जिदों में नमाज पढ़ना हराम होता है
Image credits: @Viral
Hindi
क्या UP में अल्लाह रोकेंगे NDA को जीतने से?
सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान ने पिछले दिनों दावा किया कि उन्हें अल्लाह पर भरोसा है कि भाजपा को यूपी में लोकसभा की एक सीट लाना भी मुश्किल होगी
Image credits: @Viral
Hindi
MP शफीकुर्रहमान ने संसद के विशेष सत्र को षड्यंत्र क्यों कहा था?
पुरानी संसद में 18 सितंबर को कार्यवाही के आखिरी दिन PM मोदी ने अपनी स्पीच में 93 साल के शफीकुर्रहमान बर्क का जिक्र किया, लेकिन बर्क ने संसद के विशेष सत्र को साजिश करार दिया था
Image credits: @Viral
Hindi
17वीं संसद में सबसे बुजुर्ग सदस्य हैं शफीकुर्रहमान बर्क
शफीकुर्रहमान बर्क ने 1967 में पहला चुनाव मुलायम सिंह यादव के खिलाफ लड़ा था, पर हार गए थे, 93 साल के शफीकुर्रहमान बर्क 17वीं लोकसभा में सबसे बुजुर्ग सदस्य हैं