Hindi

गंजारी क्रिकेट स्टेडियम: दुनिया के अनूठे ग्राउंड की यूनिक PHOTOS

Hindi

इतना विशाल होगा गंजारी का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

काशी के राजातालाब के गंजारी में ₹400 करोड़ की लागत से ये इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है, यह 30.6 एकड़ में डिजाइन किया गया है

Image credits: @Viral
Hindi

शिव मंदिर के मॉडल पर बन रहा गंजारी क्रिकेट स्टेडियम

वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शिव मंदिर के मॉडल जैसा होगा, स्टेडियम के चारों ओर प्रवेश द्वार के ऊपर बेलपत्रों की डिजाइन देखने को मिलेगी

Image credits: @Viral
Hindi

गंजारी स्टेडियम में डमरू के आकार का पवेलियन होगा

गंजारी स्टेडियम में त्रिशूल के आकार की फ्लटड लाइट्स, डमरू आकार का पवेलियन और ड्रेसिंग रूम होगा, स्टेडियम का ऊपरी हिस्सा अर्द्ध चंद्राकार रहेगा

Image credits: @Viral
Hindi

गंजारी क्रिकेट स्टेडियम की दर्शक दीर्घा गंगा घाट जैसी होगी

गंजारी क्रिकेट स्टेडियम में गंगा घाट की सीढ़ियों जैसी दर्शक दीर्घा बनाई जा रही है, यानी स्टेडियम की पूरी थीम भगवान शंकर पर आधारित है

Image credits: @Viral
Hindi

कब तक बनकर तैयार होगा गंजारी का क्रिकेट स्टेडियम?

30.60 एकड़ और 30 हजार दर्शकों की क्षमता वाला गंजारी क्रिकेट स्टेडियम करीब तीन साल में बनकर तैयार किया जाना है

Image credits: @Viral
Hindi

यूपी को मिलने जा रहा तीसरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

लखनऊ में इकाना, कानपुर में ग्रीन पार्क के बाद उत्तर प्रदेश का यह तीसरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा

Image credits: @Viral
Hindi

गंजारी क्रिकेट स्टेडियम में 7 पिच होंगी

गंजारी क्रिकेट स्टेडियम में 7 पिच होंगी, प्रैक्टिस नेट, खेल मैदान, लाउंज, कमेंटेटर बॉक्स, प्रेस गैलरी होंगी, मुख्य मैदान के बाहर एक एडिशनल छोटा ग्राउंड और पार्किंग होगी

Image Credits: @Viral