काशी के राजातालाब के गंजारी में ₹400 करोड़ की लागत से ये इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है, यह 30.6 एकड़ में डिजाइन किया गया है
वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शिव मंदिर के मॉडल जैसा होगा, स्टेडियम के चारों ओर प्रवेश द्वार के ऊपर बेलपत्रों की डिजाइन देखने को मिलेगी
गंजारी स्टेडियम में त्रिशूल के आकार की फ्लटड लाइट्स, डमरू आकार का पवेलियन और ड्रेसिंग रूम होगा, स्टेडियम का ऊपरी हिस्सा अर्द्ध चंद्राकार रहेगा
गंजारी क्रिकेट स्टेडियम में गंगा घाट की सीढ़ियों जैसी दर्शक दीर्घा बनाई जा रही है, यानी स्टेडियम की पूरी थीम भगवान शंकर पर आधारित है
30.60 एकड़ और 30 हजार दर्शकों की क्षमता वाला गंजारी क्रिकेट स्टेडियम करीब तीन साल में बनकर तैयार किया जाना है
लखनऊ में इकाना, कानपुर में ग्रीन पार्क के बाद उत्तर प्रदेश का यह तीसरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा
गंजारी क्रिकेट स्टेडियम में 7 पिच होंगी, प्रैक्टिस नेट, खेल मैदान, लाउंज, कमेंटेटर बॉक्स, प्रेस गैलरी होंगी, मुख्य मैदान के बाहर एक एडिशनल छोटा ग्राउंड और पार्किंग होगी