Aligarh Kaand:5 वर्षीय देवर के संग कांड कर बैठी भाभी, पति से थी नाखुश
Uttar Pradesh Sep 22 2023
Author: Contributor Asianet Image Credits:@Viral
Hindi
5 साल के देवर को मारकर कूड़े की तरह फेंक आई भाभी मां
अलीगढ़ के बरानदी गांव में पति से नाखुश महिला ने 5 साल के देवर को गला घोंटकर मार डाला, फिर शव प्लास्टिक के बारे में ठूंसकर उसे कूड़ा बताकर गांव के बाहर एक कुएं में फेंक आई
Image credits: @Viral
Hindi
उम्र में पति से बड़ी है किलर लेडी
बीते साल देवउठनी पर शुभम की शादी कासगंज जनपद के अमानपुर की रहने वाली मरियम से हुई थी, मरियम उम्र में शुभम से कई साल बड़ी है, लिहाजा उनमें अनबन होने लगी थी
Image credits: @Viral
Hindi
पति के काम पर जाते ही भाभी ने देवर के साथ कर दिया कांड
21सितंबर की सुबह भी मरियम और शुभम के बीच विवाद हुआ था, जब शुभम माता-पिता के साथ मजदूरी करने निकल गया, तब मरियम ने मासूम बादल को गला घोंटकर मार डाला
Image credits: @Viral
Hindi
ऐसे पकड़ी गई देवर के संग कांड करने वाली भाभी मां की करतूत
खेतों में काम रहे कुछ लोगों ने मरियम को कुएं में बोरा फेंकते देख लिया था, तो उसे पकड़ लिया, यहां गांव की महिलाओं ने उसे थप्पड़ मारे और फिर पुलिस को बुला लिया
Image credits: @Viral
Hindi
पहले भी 3 कांड कर चुकी है गुस्सैल भाभी
मरियम पर 7 साल की ननद परी की हत्या का भी इल्जाम लग रहा है, एक बार मरियम बेड और गद्दे में आग लगा चुकी है, ससुर विशंभर की शराब में क्रोसिन की ढेर सारी गोलियां मिला दी थीं