प्यार में सेक्स Rape नहीं, भले प्रेमी शादी न करे, पता है क्यों?
Uttar Pradesh Sep 20 2023
Author: Contributor Asianet Image Credits:@Viral
Hindi
प्यार में फिजिकल रिलेशन Rape नहीं कहलाएगा
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाते हुए प्रेमी पर लगे रेप को आरोपों को खारिज कर दिया, कोर्ट ने कहा कि प्रेम-प्रसंग में बना फिजिकल रिलेशन रेप नहीं होता
Image credits: @Demo
Hindi
क्या सेक्स के बाद शादी से मुकरना रेप कहलाएगा?
कोर्ट ने तर्क दिया कि प्रेम-प्रसंग के दौरान बने फिजिकल रिलेशन को रेप नहीं माना जा सकता है, बेशक प्रेमी किसी कारण से शादी करने से मना कर दे
Image credits: @Demo
Hindi
प्यार में अगर मर्जी से सेक्स किया है, तो रेप नहीं
संत कबीर नगर की एक महिला ने पुलिस में अपने प्रेम पर रेप का इल्जाम लगाया था, प्रेमिका के अनुसार, गोरखपुर में बहन की शादी में उसकी मुलाकात प्रेमी से हुई थी
Image credits: @Demo
Hindi
और इस तरह प्यार सेक्स तक पहुंचा
महिला के मुताबिक, प्रेमी से उसकी मुलाकात का सिलसिला 2008 में शुरू हुआ था, इसके बाद वो गोरखपुर आने लगा और 2013 से फिजिकल रिलेशन बनाने लगा
Image credits: @Demo
Hindi
सऊदी अरब से लौटकर निकाह से मुकरा प्रेमी
प्रेमिका ने आरोप लगाया था कि प्रेमी बिजनेस करने सऊदी अरब चला गया, लेकिन जब लौटा तो निकाह से मुकर गया
Image credits: @Viral
Hindi
जरूरी नहीं कि प्यार में सेक्स रेप ही हो
प्रेमी के वकील ने तर्क दिया कि पीड़िता बालिग थी, दोनों ने मर्जी से सेक्स किया, इसलिए इसे रेप नहीं कह सकते, जस्टिस ने दलीलें सुनने के बाद निचली अदालत में दाखिल आरोप पत्र रद्द कर दिए