Hindi

Agra: बाथरूम में घुसा रहता था HUSBAND, पत्नी ने देखा तो शॉक्ड

Hindi

बाथरूम से गर्लफ्रेंड को कॉल करता था HUSBAND, पत्नी ने पकड़ लिया

आगरा में परिवार परामर्श केंद्र में 17 सितंबर को हुई काउंसिलिंग में एक पत्नी ने पति पर आरोप लगाया कि वो बाथरूम में घुसकर अपनी गर्लफ्रेंड को कॉल करता है

Image credits: @DEMO
Hindi

आगरा का अजीब पति-पत्नी और फैमिली ड्रामा

कपल की शादी कुछ साल पहले ही हुई है, लेकिन दोनों ही एक-दूसरे पर शक करते हैं, जिससे शादी टूटने की स्थिति में आ गई है, दोनों ही पीएचडी कर चुके हैं

Image credits: @DEMO
Hindi

पत्नी के इल्जाम पर पति ने भी फोड़ दिया बम

पत्नी के इल्जाम के बाद पति काउंसिलिंग के दौरान भड़क उठा, उसने कहा कि पत्नी के एक प्रोफेसर से रिलेशन हैं

Image credits: @DEMO
Hindi

काउंसलर के सामने ही झगड़ पड़ा कपल

काउंसिलिंग के दौरान ही कपल एक-दूसरे पर चढ़ बैठा, फिलहाल काउंसलर ने दोनों को अगली तारीख दी है

Image credits: @DEMO

गजब! रूठी पत्नी को मनाने सुबह-शाम 'सॉरी' बोलेगा HUSBAND

सनातन को दुनिया की कोई ताकत नहीं मिटा सकती, जानिए क्यों?

बरेली SDM ने 'पप्पू' को क्यों बना दिया दफ्तर में मुर्गा?

PM मोदी नहीं, कोई और करेगा 'रामलला' की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा