आगरा गजब न्यूज: रूठी पत्नी को मनाने पति रोज सुबह-शाम 'सॉरी' बोलेगा
Uttar Pradesh Sep 18 2023
Author: Contributor Asianet Image Credits:@DEMO
Hindi
ग्रेजुएट पत्नी के आगे झुका 5वीं पास पति
आगरा में परिवार परामर्श केंद्र में काउंसिलिंग के दौरान अजीब सुलह हुई, मायके रह रही पत्नी ने पति के सामने शर्त रखी कि वो रोज-सुबह शाम माफी मांगेगा, तब वो घर लौटेगी
Image credits: @DEMO
Hindi
पत्नी के दो जगह जॉब करने से पति को कुलबुलाया था शक का कीड़ा
BA पास पत्नी का कहना है कि वो दो बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और अच्छी परवरिश के लिए दो जगहों पर जॉब करती है, पति इसी बात को लेकर उस पर शक करता था
Image credits: @DEMO
Hindi
शाम को पत्नी का जॉब करना पति को गंवारा नहीं था
पत्नी का कहना है कि वो शाम को एक फर्म में काम करने जाती है, तब जाकर वो महीने में 7000 रुपए कमा पाती है, पति 5वीं पास है, उसका शक बढ़ता जा रहा था
Image credits: @DEMO
Hindi
पत्नी ने रखी शर्त पति 15 दिन रोज फोन पर कहेगा सॉरी
परिवार परामर्श केंद्र में पत्नी ने शर्त रखी कि पति 15 दिन रोज फोन पर सुबह-शाम सॉरी कहेगा, तब वो मायके से लौटेगी, काउंसिलिंग में 30 कपल की काउंसिलिंग हुई