Uttar Pradesh

लोकसभा चुनाव-2024: UP की 80 में NDA व INDIA को एक भी सीट नहीं?

Image credits: @Viral

कौन रोकेगा यूपी में भाजपा को लोकसभा सीटें जीतने से?

सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान का एक बयान चर्चा में है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उन्हें अल्लाह पर भरोसा है कि भाजपा को यूपी में लोकसभा की एक सीट लाना भी मुश्किल होगी

Image credits: @Viral

सपा सांसद शफीकुर्रहमान को इतना गुस्सा क्यों आया?

हाल में यूपी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बयान दिया था कि उत्तर प्रदेश में INDIA गठबंधन को एक भी सीट नहीं मिलेगी, डॉ. शफीकुर्रहमान इसके के विरोध में बोल रहे थे

Image credits: @Viral

अल्लाह रोकेंगे यूपी में भाजपा को लोकसभा चुनाव में सीटें जीतने से

डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि उन्हें अल्लाह पर भरोसा है, INDIA को कम आंकना भाजपा के लिए सबसे बड़ी गलती होने वाली है

Image credits: @Viral

INDIA को मुसलमान पसंद कर रहा है

सपा सांसद शफीकुर्रहमान ने कहा कि INDIA को सभी पसंद कर रहे हैं, मुसलमान भी पसंद कर रहा और हिंदू भी, जनता केंद्र सरकार का बदलना चाहती है

Image credits: @Viral

2024 का लोकसभा चुनाव NDA और INDIA की अग्निपरीक्षा

लोकसभा चुनाव-2024 मोदी सरकार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यह चुनाव NDA और विपक्षी दलों के नए गठबंधन INDIA के लिए एक अग्निपरीक्षा है

Image credits: @Viral