आजम खान और उनके करीबियों के ठिकानों पर 6 शहरों में इनकम टैक्स की रेड जारी है, टीमों ने बैग भरकर डॉक्यूमेंट जब्त किए हैं
आयकर की कार्रवाई के दौरान आजम खान के घर से गोल्ड और कैश भी मिला है, लिहाजा टीम को एक सुनार और प्रिंटर बुलाना पड़े, हालांकि अफसर अभी इस बारे में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं
रामपुर से भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट में गड़बड़ियों की शिकायत की थी, आरोप है कि आजम खान ने सपा सरकार में मंत्री रहते हुए 2012 में भारी हेरफेर किया
आजम खान के जौहर ट्रस्ट को नोटबंदी-2016 के दौरान ₹22.22 करोड़ का चंदा मिलने का आरोप है, सिर्फ एक ही व्यक्ति ने 60 करोड़ रुपए का चंदा ट्रस्ट को दिया था।
आयकर टीम ने अकेले रामपुर में तीन जगह रेड की, इनमें आजम खान, उनके बेहद करीबी सपा विधायक नसीर खां, डीसीबी के पूर्व चेयरमैन सलीम कासिम के ठिकाने शामिल हैं
रामपुर के BJP विधायक आकाश सक्सेना ने 2019 में गृह मंत्रालय को शिकायत भेजी थी, इसमें ट्रस्ट की वार्षिक बैलेंस सीट भी थी, ट्रस्ट को 2015-16 में 2222.50 लाख रुपए का दान मिला था
MLA आकाश सक्सेना की शिकायत पर गृह मंत्रालय ने ED को जांच के आदेश दिए थे, ईडी ने 1 अगस्त, 2019 को आजम खान के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लान्ड्रिंग एक्ट में केस दर्ज किया था
आजम खान के यूपी व मप्र में 22 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे मारे, इनमें-सीतापुर, लखनऊ, रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर व विदिशा(मप्र) शामिल हैं, आजम खान रेड के बाद बीमार पड़ गए
मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के संस्थापक आजम खान हैं, ये यूनिवर्सिटी 1500 बीघा जमीन पर है, 2017 में उप्र में योगी सरकार आते ही ट्रस्ट की गड़बड़ियों पर जांच शुरू हुई थी
रामपुर से 10 बार MLA और 2 बार सांसद रहे आजम खान की फैमिली पर 300 से अधिक मुकदमे चल रहे हैं, आजम की पत्नी डॉ. ताज़िन फातिमा भी सांसद-विधायक रही हैं, बेटा अब्दुल्ला आजम भी MLA था