Uttar Pradesh

आजम खान IT Raid:10 पॉइंट में पढ़ें नोटबंदी से शुरू हुए करप्शन की कहानी

आजम खान और उनके करीबियों के ठिकानों पर 6 शहरों में इनकम टैक्स की रेड जारी है, टीमों ने बैग भरकर डॉक्यूमेंट जब्त किए हैं

Image credits: @Viral

आजम खान के घर से मिला कैश और गोल्ड

आयकर की कार्रवाई के दौरान आजम खान के घर से गोल्ड और कैश भी मिला है, लिहाजा टीम को एक सुनार और प्रिंटर बुलाना पड़े, हालांकि अफसर अभी इस बारे में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं

Image credits: @FilePhoto

किसने की थी आजम खान की गृह मंत्रालय में शिकायत?

रामपुर से भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट में गड़बड़ियों की शिकायत की थी, आरोप है कि आजम खान ने सपा सरकार में मंत्री रहते हुए 2012 में भारी हेरफेर किया

Image credits: @FilePhoto

नोटबंदी में आजम खान के ट्रस्ट को मिला ₹22.22 करोड़ का चंदा

आजम खान के जौहर ट्रस्ट को नोटबंदी-2016 के दौरान ₹22.22 करोड़ का चंदा मिलने का आरोप है, सिर्फ एक ही व्यक्ति ने 60 करोड़ रुपए का चंदा ट्रस्ट को दिया था।

Image credits: @FilePhoto

आजम खान के करीबियों के यहां भी IT रेड

आयकर टीम ने अकेले रामपुर में तीन जगह रेड की, इनमें आजम खान, उनके बेहद करीबी सपा विधायक नसीर खां, डीसीबी के पूर्व चेयरमैन सलीम कासिम के ठिकाने शामिल हैं

Image credits: @FilePhoto

आजम खान पर BJP विधायक आकाश सक्सेना का क्या है इल्जाम?

रामपुर के BJP विधायक आकाश सक्सेना ने 2019 में गृह मंत्रालय को शिकायत भेजी थी, इसमें ट्रस्ट की वार्षिक बैलेंस सीट भी थी, ट्रस्ट को 2015-16 में 2222.50 लाख रुपए का दान मिला था

Image credits: @FilePhoto

ED ने कब दर्ज किया था आजम खान के खिलाफ केस?

MLA आकाश सक्सेना की शिकायत पर गृह मंत्रालय ने ED को जांच के आदेश दिए थे, ईडी ने 1 अगस्त, 2019 को आजम खान के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लान्ड्रिंग एक्ट में केस दर्ज किया था

Image credits: @FilePhoto

आजम खान के किन ठिकानों पर पड़ी है IT रेड?

आजम खान के यूपी व मप्र में 22 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे मारे, इनमें-सीतापुर, लखनऊ, रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर व विदिशा(मप्र) शामिल हैं, आजम खान रेड के बाद बीमार पड़ गए

Image credits: @FilePhoto

क्यों विवाद में हैं आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी?

मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के संस्थापक आजम खान हैं, ये यूनिवर्सिटी 1500 बीघा जमीन पर है, 2017 में उप्र में योगी सरकार आते ही ट्रस्ट की गड़बड़ियों पर जांच शुरू हुई थी

Image credits: @FilePhoto

ऐसा रहा है आजम खान का रुतबा

रामपुर से 10 बार MLA और 2 बार सांसद रहे आजम खान की फैमिली पर 300 से अधिक मुकदमे चल रहे हैं, आजम की पत्नी डॉ. ताज़िन फातिमा भी सांसद-विधायक रही हैं, बेटा अब्दुल्ला आजम भी MLA था

Image credits: @FilePhoto