मंदिर तोड़कर बनी मस्जिद में मुसलमानों का नमाज पढ़ना हराम क्यों है?
Uttar Pradesh Sep 14 2023
Author: Amitabh Budholiya Image Credits:@Viral
Hindi
जमीन पर कब्जा करके बनाई मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ सकते मुसलमान
राममंदिर के निर्माण के दौरान हुई खुदाई में मिलीं 500 साल पुरानी मूर्तियों पर सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान ने दावा किया जमीन कब्जा करके बनाई मस्जिद में मुसलमान नमाज नहीं पढ़ सकते
Image credits: @Viral
Hindi
मुसलमान जब मस्जिद बनाता है, तो इसके लिए मंदिर नहीं तोड़ता
सपा सांसद शफीकुर्रहमान दावा करते हैं कि मुसलमान जब मस्जिद बनाता है, तो मंदिर नहीं तोड़ता, हालांकि यहां कितना सही-गलत है, यह नहीं कह सकते, क्योंकि तब हम मौजूद नहीं थे
Image credits: @Viral
Hindi
2024 के आम चुनाव पर कितना असर डालेगा राम मंदिर?
सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान ने कहा कि सरकार मस्जिदों के नाम पर 2024 में होने वाले आम चुनाव में हिंदू-मुस्लिम के बीच हालात पैदा कर रही है
Image credits: @Viral
Hindi
क्या दुर्लभ चीजें मिली हैं अयोध्या में रामंदिर की खुदाई के दौरान?
राम मंदिर निर्माण के लिए चल रही खुदाई के दौरान प्राचीन मूर्तियों के अवशेष मिले हैं, इनकी तस्वीरें श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने शेयर की हैं
Image credits: @ChampatRaiVHP
Hindi
21 साल पहले मिलीं दुर्लभ मूर्तियों की तस्वीरें अब वायरल
दावा किया जा रहा है मंदिर की खुदाई में मिलीं ये मूर्तियां 500 साल पुरानी हैं, ये ASI को 21 साल पहले रामलला मंदिर की खुदाई में मिली थीं, जिनके फोटोज अब जारी किए गए हैं
Image credits: @ChampatRaiVHP
Hindi
22 जनवरी, 2024 को हो सकता है राम मंदिर का उद्घाटन
राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के लिए शुभ तारीख 22 जनवरी, 2024 तय कर दी गई है, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे