Uttar Pradesh

यूं बाढ़ में डूब गया UP का बाराबंकी, देखिए कुछ तस्वीरें

Image credits: @surajdixitt

बाढ़ ने ऐसा कर दिया यूपी के बाराबंकी का हाल

लगातार बारिश के चलते बाराबंकी में बाढ़ आ गई है, यहां के करीब 1.50 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं, करीब 100 गांव प्रभावित हैं

Image credits: @FarhanIrakee

बाढ़ ने ठप की बाराबंकी की जिंदगी

बाराबंकी में जगह-जगह पानी भरा हुआ है, यहां 4 दिन से स्कूल बंद हैं, प्रभावित लोगों को रेस्क्यू करके कैंपों में रखा जा रहा है

Image credits: @Viral

बाराबंकी की तमाम नदियां उफान पर

बाराबंकी जिले से बहने वाली सरयू, जमुरिया, रेठ, कल्याणी, सुमली, चौका और चौरियारी नदियां उफान पर हैं

Image credits: @Viral

बाराबंकी में 3 फीट तक भरा हुआ है पानी

बाराबंकी के कई कई इलाकों में 3 फीट तक पानी भरा हुआ है, बाढ़ग्रस्त इलाकों में NDRF-SDRF और PAC पेट्रोलिंग कर रही है

Image credits: @Viral

बाराबंकी में बाढ़ से भारी बर्बादी

बाढ़ की वजह से बाराबंकी में करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है, दुकानों-घरों और दफ्तरों में सामान खराब हो गया है

Image credits: @Viral

बाराबंकी में 30 से अधिक मकान गिरे

बाराबंकी में बाढ़ की वजह से 30 से अधिक मकान ढह गए, कई इलाकों में बिजली नहीं है, बारिश से हुए हादसे में 3 लोगों की मौत की खबर है

Image credits: @Viral

बाराबंकी के 100 से अधिक गांव अंधेरे में डूबे

बाराबंकी के 100 से अधिक गांवों में बिजली सप्लाई बाधित है, लोगों का कहना है कि जमुरिया नदी में इससे पहले 1984 में बाढ़ आई थी

Image credits: @Viral