Miracle in Ayodhya:राम मंदिर के नीचे मिला एक और प्राचीन मंदिर
Uttar Pradesh Sep 13 2023
Author: Amitabh Budholiya Image Credits:@Viral
Hindi
राममंदिर के निर्माण के लिए जारी खुदाई में मिलीं प्राचीन मूर्तियां
श्रीराम मंदिर के निर्माण की खुदाई में प्राचीन मंदिर के अवशेष और दुर्लभ मूर्तियां मिली हैं
Image credits: @Viral
Hindi
श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के नीचे से निकला बड़ा रहस्य
मंदिर के नीचे मिली प्राचीन मूर्तियां और मंदिर के अवशेष की जानकारी श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने tweet करके दी
Image credits: @Viral
Hindi
12 मीटर गहरी है राम मंदिर की नींव
राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्रा के मुताबिक, मंदिर की नींव 12 मीटर गहरी है और उसके ऊपर 2 मीटर रॉफ्ट है, इसके बाद ग्रेनाइट के प्लिंथ की ऊंचाई लगभग 2.5 मीटर है
Image credits: @Viral
Hindi
अयोध्या के राम मंदिर की दीवारों में दिखेगी पूरी रामायण
राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्रा के मुताबिक, निचले चबूतरे में चारों ओर पूरे मंदिर क्षेत्र की कुल दूरी लगभग 750 फीट है, इसमें पूरी राम कथा का वर्णन होगा
Image credits: @Viral
Hindi
कब होगा राममंदिर का उद्घाटन?
माना जा रहा है कि राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के लिए शुभ तारीख 22 जनवरी, 2024 तय कर दी गई है, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे
Image credits: @Viral
Hindi
कब आया था राम मंदिर के फेवर में फैसला?
9 नवंबर, 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के फेवर में फैसला दिया था, इसमें राम मंदिर के बदले मस्जिद निर्माण का आदेश भी हुआ था