Jago Grahak Jago:ट्रेन में बेटे की मौत पर रेलवे फैमिली को देगा ₹8 लाख
Uttar Pradesh Sep 13 2023
Author: Contributor Asianet Image Credits:@Viral
Hindi
प्लेटफार्म पर पड़ा रहा यात्री, GRP या RPF ने नहीं की मदद
बीमार पिता से मिलने फरीदकोट से प्रयागराज आ रहे फौजी की तबीयत खराब होने वो प्लेटफार्म पर पड़ा रहा, लेकिन GRP या RPF ने मदद नहीं की, कन्ज्यूमर फोरम ने इसे रेलवे की लापरवाही माना
Image credits: @Viral
Hindi
क्यों रेलवे देगा यात्री के परिजनों को हर्जाना?
भारतीय सेना में तैनात विनोद कुमार पाठक अपने बीमार पिता को देखने 13 नवंबर, 2012 को फरीदकोट से नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस में बैठकर प्रयागराज के लिए निकले थे
Image credits: @Viral
Hindi
प्रयागराज के प्लेटफार्म पर पड़ा रहा फौजी, नहीं मिली मदद
रास्ते में अचानक फौजी की तबीयत खराब हो गई, जब परिजन प्रयागराज स्टेशन पहुंचे, तो फौजी वहां बेसुध पड़ा था, लाख मिन्नतों के बावजूद GRP या RPF ने मदद नहीं की
Image credits: @Viral
Hindi
प्लेटफार्म पर यात्री की मौत मतलब रेलवे की लापरवाही
उपभोक्ता फोरम ने इस मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि रेलवे यात्रियों की पूरी सुरक्षा देने का वादा करता है, अगर फौजी को समय पर अस्पताल पहुंचा दिया जाता, तो उसकी जान बच सकती थी
Image credits: @Viral
Hindi
फौजी पर आश्रित थी उसकी पूरी फैमिली
कन्ज्यूमर कोर्ट ने आदेश में कहा कि फौजी के तीन बच्चे, पत्नी और माता-पिता उस पर आश्रित थे, लिहाजा रेलवे 8% ब्याज के साथ उसकी फैमिली को ₹8 लाख दे