Indian Air Force Day: प्रयागराज में होगा एशिया का सबसे बड़ा एयर शो
Uttar Pradesh Sep 12 2023
Author: Amitabh Budholiya Image Credits:@Viral
Hindi
एशिया के सबसे बड़े शो के गवाह बनेंगे PM मोदी
यूपी के प्रयागराज में वायुसेना दिवस पर 8 अक्टूबर को होने जा रहे एशिया के सबसे बड़े एयर शो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शिरकत कर सकते हैं
Image credits: @Viral
Hindi
एयर शो में आएंगे कई बड़े मेहमान
प्रयागराज के संगम पर होने वाले इस एयर शो में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कई राज्यों के राज्यपाल-मुख्यमंत्री शामिल होंगे
Image credits: @Viral
Hindi
सूर्यकिरण और सारंग टीम 1 अक्टूबर से करेगी रिहर्सल
भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण और सारंग टीम 1 अक्टूबर से बमरौली एयरपोर्ट पर रिहर्सल शुरू करेगी
Image credits: @Viral
Hindi
महाकुंभ से पहले 2018 में हुआ था संगम पर एयर शो
5 साल बाद दुबारा प्रयागराज के संगम पर यह एयर शो होने जा रहा है, इससे पहले 2018 में महाकुंभ से पहले हुआ था
Image credits: @Viral
Hindi
क्या होगी एशिया के सबसे बड़े एयर शो की खासियत?
इस एयर शो में स्वदेशी लड़ाकू विमान जैसे-तेजस, एचटीटी-40, डार्नियर लाइट यूटिलिटी हेलिकाप्टर करतब दिखाएंगे, राफेल, सुखोई, मिग, मिराज भी देखने को मिलेंगे(सभी File Pics)