सोनिया अख्तर के वकील एपी सिंह ने एक वीडियो जारी करके दावा किया है कि G20 समिट के लिए भारत आईं बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने सोनिया अख्तर का प्रार्थना पत्र पीएम मोदी को सौंपा है
सोनिया अख्तर ने पत्र में दावा किया है कि वे अपने पति सौरभकांत तिवारी को पाने के लिए 16 महीने के बेटे के साथ भटक रही हैं, वे इस समय भारत में हैं
सौरभकांत तिवारी यह शादी मानने से मना कर चुके हैं, उनका दावा रहा है कि सोनिया ने हनीट्रैप में उन्हें फंसाया था
सोनिया अख्तर से सौरभकांत तिवारी ने बांग्लादेश में 2021 में धर्मांतरण के बाद निकाह किया था, कपल के 16 महीन का एक बच्चा भी है
सौरभकांत तिवारी दिसंबर, 2022 में इंडिया लौटे थे। उसके बाद वापस बांग्लादेश नहीं गए, उन्होंने सोनिया अख्तर पर जबरन धर्मांतरण और निकाह का आरोप लगाया था
सौरभ तिवारी एक केमिकल कंपनी में जॉब करते थे, उनकी पोस्टिंग बांग्लादेश में थी, इसी दौरान केमिकल सप्लाई के लिए हुई मीटिंग में सोनिया अख्तर की उनसे मुलाकात हुई थी
सोनिया का दावा है कि सौरभ तिवारी ने उन्हें प्रपोज किया था, 11 अप्रैल, 2021 को बांग्लादेश कोर्ट में उन्होंने धर्म परिवर्तन किया, 14 अप्रैल, 2021 को बायतुल मस्जिद में निकाह हुआ
सोनिया अख्तर दावा करती आई हैं कि वे सौरभ के साथ एक साथ कंपनी के क्वार्टर में रहीं, उन्हें 20 अप्रैल, 2022 को सीजेरियन से बच्चा हुआ, सोनिया अख्तर ने अस्पताल के बिल भी सम्मिट किए हैं
सोनिया के वकील एपी सिंह के पास इस निकाह से जुड़े सारे दस्तावेज मौजूद हैं, इसमें एफिडेविट और निकाहनामा शामिल है, एपी सिंह सीमा हैदर का केस भी लड़ रहे हैं
बता दें कि सौरभ की तलाश में सोनिया अख्तर टूरिस्ट वीजा पर 1 मई को पहली बार भारत आई थीं, फिर 3 अगस्त को आईं। तब से वे यहीं हैं। वे ग्रेटर नोएडा के एक होटल में रुकी हैं
सोनिया अख्तर का कहना है कि इसमें उनके बच्चे का क्या कसूर है?