Hindi

सोनिया अख्तर की Complicated Love Story में PM मोदी की एंट्री!

Hindi

बांग्लादेशी बहू सोनिया अख्तर के वकील ने किया बड़ा दावा

सोनिया अख्तर के वकील एपी सिंह ने एक वीडियो जारी करके दावा किया है कि G20 समिट के लिए भारत आईं बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने सोनिया अख्तर का प्रार्थना पत्र पीएम मोदी को सौंपा है

Image credits: Our own
Hindi

मासूम बेटे के साथ भारत में डेरा डाले बैठीं हैं सोनिया अख्तर

सोनिया अख्तर ने पत्र में दावा किया है कि वे अपने पति सौरभकांत तिवारी को पाने के लिए 16 महीने के बेटे के साथ भटक रही हैं, वे इस समय भारत में हैं

Image credits: @Viral
Hindi

पति सौरभ तिवारी ने लगाया सोनिया पर बड़ी इल्जाम

सौरभकांत तिवारी यह शादी मानने से मना कर चुके हैं, उनका दावा रहा है कि सोनिया ने हनीट्रैप में उन्हें फंसाया था

Image credits: @Viral
Hindi

क्या धर्मांतरण करके सौरभ ने किया था निकाह?

सोनिया अख्तर से सौरभकांत तिवारी ने बांग्लादेश में 2021 में धर्मांतरण के बाद निकाह किया था, कपल के 16 महीन का एक बच्चा भी है

Image credits: @Viral
Hindi

बांग्लादेश में सोनिया को छोड़कर भारत लौटे सौरभ तिवारी

सौरभकांत तिवारी दिसंबर, 2022 में इंडिया लौटे थे। उसके बाद वापस बांग्लादेश नहीं गए, उन्होंने सोनिया अख्तर पर जबरन धर्मांतरण और निकाह का आरोप लगाया था

Image credits: @Viral
Hindi

कैसे सौरभ से हुई थी सोनिया अख्तर की पहली मुलाकात?

सौरभ तिवारी एक केमिकल कंपनी में जॉब करते थे, उनकी पोस्टिंग बांग्लादेश में थी, इसी दौरान केमिकल सप्लाई के लिए हुई मीटिंग में सोनिया अख्तर की उनसे मुलाकात हुई थी

Image credits: @Viral
Hindi

सोनिया का दावा-सौरभ ने उन्हें प्रपोज किया था

सोनिया का दावा है कि सौरभ तिवारी ने उन्हें प्रपोज किया था, 11 अप्रैल, 2021 को बांग्लादेश कोर्ट में उन्होंने धर्म परिवर्तन किया, 14 अप्रैल, 2021 को बायतुल मस्जिद में निकाह हुआ

Image credits: @Viral
Hindi

क्या एक साथ कंपनी के क्वार्टर में रहे सोनिया-सौरभ?

सोनिया अख्तर दावा करती आई हैं कि वे सौरभ के साथ एक साथ कंपनी के क्वार्टर में रहीं, उन्हें 20 अप्रैल, 2022 को सीजेरियन से बच्चा हुआ, सोनिया अख्तर ने अस्पताल के बिल भी सम्मिट किए हैं

Image credits: @Viral
Hindi

सोनिया के दावे में कितनी सच्चाई है?

सोनिया के वकील एपी सिंह के पास इस निकाह से जुड़े सारे दस्तावेज मौजूद हैं, इसमें एफिडेविट और निकाहनामा शामिल है, एपी सिंह सीमा हैदर का केस भी लड़ रहे हैं

Image credits: @Viral
Hindi

कब सौरभ तिवारी को खोजत हुए भारत आई थीं सोनिया अख्तर?

बता दें कि सौरभ की तलाश में सोनिया अख्तर टूरिस्ट वीजा पर 1 मई को पहली बार भारत आई थीं, फिर 3 अगस्त को आईं। तब से वे यहीं हैं। वे ग्रेटर नोएडा के एक होटल में रुकी हैं

Image credits: @Viral
Hindi

सोनिया की प्रेम कहानी में फंसा मासूम

सोनिया अख्तर का कहना है कि इसमें उनके बच्चे का क्या कसूर है?

Image credits: @Viral

Baghpat में LLB छात्रा से रेप की कोशिश, फिर आरोपी के संग हुआ बड़ा कांड

रिकॉर्ड बारिश से तालाब बना नवाबों का शहर Lucknow, देखें 12 PICS

अयोध्या राममंदिर के उद्घाटन पर होने जा रहा कुछ अद्भुत, जानिए प्लानिंग?

Banke Bihari Corridor: काशी-अयोध्या जैसा होगा 5255 साल पुराना वृंदावन