Hindi

रिकॉर्ड बारिश से तालाब बना नवाबों का शहर Lucknow, देखें 12 PICS

छाता लेकर लखनऊ का हाल देखने निकलीं मंडल की कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब

Hindi

UP में लगातार बारिश की क्या है वजह?

मौसम विभाग के अनुसार यूपी में लगातार बारिश की वजह बंगाल की खाड़ी में बनने वाला नया साइक्लोन है

Image credits: @IamAnkitTiwaryy
Hindi

लगातार बारिश ने ऐसा किया लखनऊ का हाल

यह तस्वीर @newswaniup ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा गया कि नगर निगम की खुली पोल, रोड पर पानी दिखते ही डीएम ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया

Image credits: @newswaniup
Hindi

लखनऊ में रिकॉर्ड बारिश

लखनऊ में 12 घंटे से जारी बारिश की वजह से सड़कें तालाब बन गई हैं

Image credits: Lucknow Rain Alert
Hindi

मुरादाबाद में घर गिरे, रेलवे ट्रैक बना तालाब

ये है मुरादाबाद का हाल- कच्चे घर गिरे और रेलवे ट्रैक बना तालाब

Image credits: @Viral
Hindi

UP में घरों से बह निकले झरने

लखनऊ, मुरादाबाद,बाराबंकी, कानपुर में बारिश के चलते घरों से पानी बह निकला, मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, यूपी के कई जिलों में अगले हफ्ते तक ऐसी ही बरसात होगी

Image credits: @Shailendra97S
Hindi

लगातार बारिश से नदियों सी बह निकलीं गलियां

अभिषेक सिंह ने tweet किया-लखनऊ के विनम्र खंड गोमती नगर में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है। क्या इसे कहते हैं स्मार्ट सिटी, क्या यही है विकास ?

Image credits: @AbhishekSinghSP
Hindi

UP के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 11 सितंबर को यूपी के लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर समेत 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया था

Image credits: @upnewsjunction
Hindi

लखनऊ में ऐसे बरसे बदरा कि तालाब बने मोहल्ले

आदित्य नामक यूजर ने tweet किया-भारी बारिश के कारण लखनऊ के विराट खंड-3, गोमती नगर में जलभराव हो गया। इस मुद्दे के समाधान के लिए तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है

Image credits: @adidevo
Hindi

लगातार बारिश से लखनऊ पानी-पानी

यह तस्वीर लखनऊ के दीपक नगर की है, जिसे NBT ने शेयर किया है, ऐसा हाल कई इलाकों का है

Image credits: @NBTLucknow
Hindi

लखनऊ में बारिश से हर तरफ यही हाल है

यह तस्वीर शेयर करते हुए महेश कौशल नामक पत्रकार ने लिखा-भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त,मूसलाधार बारिश से शहर के निचले इलाकों में भरा पानी, शहर के मुख्य मार्ग भी हुए जलमग्न

Image credits: @SamacharToday9
Hindi

लखनऊ के पॉश इलाके भी बारिश से बेहाल

Anshuman V Amber ने ट्वीट किया-लगातार 7 घंटे से बारिश रात 2 बजे से, रुकने का अभी भी मन नहीं शायद

Image Credits: @Anshuman00777