छाता लेकर लखनऊ का हाल देखने निकलीं मंडल की कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब
मौसम विभाग के अनुसार यूपी में लगातार बारिश की वजह बंगाल की खाड़ी में बनने वाला नया साइक्लोन है
यह तस्वीर @newswaniup ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा गया कि नगर निगम की खुली पोल, रोड पर पानी दिखते ही डीएम ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया
लखनऊ में 12 घंटे से जारी बारिश की वजह से सड़कें तालाब बन गई हैं
ये है मुरादाबाद का हाल- कच्चे घर गिरे और रेलवे ट्रैक बना तालाब
लखनऊ, मुरादाबाद,बाराबंकी, कानपुर में बारिश के चलते घरों से पानी बह निकला, मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, यूपी के कई जिलों में अगले हफ्ते तक ऐसी ही बरसात होगी
अभिषेक सिंह ने tweet किया-लखनऊ के विनम्र खंड गोमती नगर में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है। क्या इसे कहते हैं स्मार्ट सिटी, क्या यही है विकास ?
मौसम विभाग ने 11 सितंबर को यूपी के लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर समेत 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया था
आदित्य नामक यूजर ने tweet किया-भारी बारिश के कारण लखनऊ के विराट खंड-3, गोमती नगर में जलभराव हो गया। इस मुद्दे के समाधान के लिए तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है
यह तस्वीर लखनऊ के दीपक नगर की है, जिसे NBT ने शेयर किया है, ऐसा हाल कई इलाकों का है
यह तस्वीर शेयर करते हुए महेश कौशल नामक पत्रकार ने लिखा-भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त,मूसलाधार बारिश से शहर के निचले इलाकों में भरा पानी, शहर के मुख्य मार्ग भी हुए जलमग्न
Anshuman V Amber ने ट्वीट किया-लगातार 7 घंटे से बारिश रात 2 बजे से, रुकने का अभी भी मन नहीं शायद