Uttar Pradesh

Varanasi health alert:बच्चों में कोरोना से भी घातक कौन सा रोग फैला?

Image credits: @Viral

लेप्टोस्पायरोसिस को लेकर क्यों बढ़ी वाराणसी में चिंता?

वाराणसी में बच्चों में बैक्टीरियल डिसीज लेप्टोस्पायरोसिस फैलने के मामले सामने आने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट हुआ है, इसे कोरोना से भी घातक माना जाता है

Image credits: @Viral

कोरोना से घातक क्यों है लेप्टोस्पायरोसिस?

BHU के जीवविज्ञानी प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे के मुताबिक,लेप्टोस्पायरोसिस बैक्टीरिया कोरोना वायरस से भी ज्यादा खतरनाक है, कोरोना में मृत्यु दर 1-1.5% है, जबकि लेप्टोस्पायरोसिस में 3-10%

Image credits: @Viral

कौन फैलाता है ये लेप्टोस्पायरोसिस?

वाराणसी में लेप्टोस्पायरोसिस के 10 केस आए हैं, यह चूहों से फैलता है, चूहों ने कहीं पेशाब की है और अगर किसी बच्चे की स्किन कटी है, जो उसके संपर्क में आता है तो बीमार हो जाता है

Image credits: @Viral

कब अधिक फैलता है ये बैक्टीरियल इन्फेक्शन?

यह बैक्टीरिया 6 महीने तक पानी में जीवित रह सकता है, इसका सबसे अधिक इन्फेक्शन जुलाई से अक्टूबर के बीच देखने को मिलता है

Image credits: @Viral

डेंगू और वायरल से मिलते हैं लेप्टोस्पायरोसिस के लक्षण

लेप्टोस्पायरोसिस के लक्षण डेंगू और वायरल फीवर से मिलते हैं, हालांकि इसमें प्लेटलेट्स तेजी से डाउन न होकर 30-40 हजार के बीच रिकवर हो जाती हैं

Image credits: @Viral

लेप्टोस्पायरोसिस से पीलिया या हार्ट फेल होने का खतरा

यह शरीर के अंगों पर बुरा असर डालता है, अगर सही इलाज न मिले, तो बुखार 10-15 दिन तक बना रह सकता है, पीलिया या हार्ट फेल होने का खतरा होता है

Image credits: @Viral

लेप्टोस्पायरोसिस के क्या लक्षण हैं?

बुखार, शरीर, पीठ-पैरों में तेज दर्द, आंख में लाली, पेट में दर्द, खांसी, खांसी के साथ खून आना, सर्दी के साथ बुखार आना और शरीर में लाल चकत्ते, बुखार 104 डिग्री से अधिक भी हो सकता है

Image credits: @Viral

लेप्टोस्पायरोसिस से कैसे खुद को बचाएं?

घरों से चूहे बाहर निकालें, खाने-पीने की चीजें पैक रखें ताकि चूहे न आएं, जिस पानी में जानवर रहते हों, उसमें नहाने से बचें

Image credits: @Viral