Wrong Number का अजब प्यार, जिसे लड़का समझा, वो हकीकत में लड़की निकली
बहराइच की एक लड़की प्रयागराज के फाफामऊ की रहने वाली अपनी फोन फ्रेंड से शादी की बात पर अड़ गई है, इसे लेकर 8 सितंबर को पंचायत तक बैठानी पड़ी
Image credits: @Viral
Hindi
एक अनजान कॉल से शुरू हुई गजब प्रेम कहानी
प्रयागराज के फाफामऊ की युवती बीए कर रही है, 6 महीने पहले उसे बहराइच से अनजान कॉल आया, दोनों के बीच फ्रेंडशिप हो गई, तब प्रयागराज की युवती बइराइच वाली लड़की को लड़का ही समझ रही थी
Image credits: @Viral
Hindi
लड़कों के भेष में सहेली को देख फ्रेंड के उडे़ होश
फोन पर ही दोनों लड़कियों ने प्यार का इजार कर दिया, लेकिन जब बहराइच की लड़की छोटे बाल और लड़के के भेष में प्रयागराज वाली लड़की के घर शादी का प्रस्ताव लेकर पहुंची, तो उसके होश उड़ गए
Image credits: @Viral
Hindi
पंचायत तक पहुंची सहेली से शादी की जिद
यह मामला पंचायत के अलावा पुलिस तक पहुंच गया है, बहराइच की लड़की ने धमकी दी है कि अगर उसकी शादी नहीं हुई, तो वो मर जाएगी, यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है