Hindi

UP Religious Tourism: सावन में काशी विश्वनाथ में हुई करोड़ों की बारिश

Hindi

सावन में काशी के बाबा के दरबार में हुआ 16.89 करोड़ का दान

इस सावन में काशी विश्वनाथ ने दान के पिछले साले रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं, 1.63 करोड़ 17 हजार श्रद्धालुओं ने 16.89 करोड़ रुपए का दान चढ़ाया है

Image credits: @Viral
Hindi

इस सावन में काशी विश्वनाथ में 5 गुना चढ़ावा

श्री काशी विश्वनाथ धाम के CEO सुनील कुमार वर्मा का दावा है कि 2022 में सावन के दौरान 3.40 करोड़ 71 हजार रुपये का चढ़ावा आया था, यानी 2023 में चढ़ावा 5 गुना बढ़ गया

Image credits: @Viral
Hindi

क्यों बढ़ गया श्री काशी विश्वनाथ धाम में चढ़ावा?

श्री काशी विश्वनाथ धाम मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की सबसे बड़ी वजह इसका नए और भव्य स्वरूप है, पिछले 2 साल में यहां श्रद्धालुओं की संख्या 20 गुना बढ़ गई है

Image credits: @Viral
Hindi

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कैसे बदल गया?

पहले श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहले 3000 स्क्वायर फीट था, जो अब 5 लाख स्क्वायर फीट हो गया है, सुविधाएं बढ़ने से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है

Image credits: @Viral
Hindi

न भूतो न भविष्यति- नहीं देखा होगा काशी का ऐसा अद्भुत रूप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण 13 दिसंबर, 2022 को किया था, तब से यहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है

Image Credits: @Viral