Hindi

Kanpur Police: जांच के बहाने आरोपी के सामने ही नाबालिग के कपड़े उतरवाए

Hindi

कानपुर पुलिस की लेडी कॉन्स्टेबल ने थाने में कर दिया कांड

कानपुर के साढ़ थाने में छेड़छाड़ की पीड़िता को पूछताछ के लिए थाने बुलाकर और जांच के बहाने लेडी कॉन्स्टेबल द्वारा उसके कपड़े उतरवाने का शर्मनाक मामला वायरल हुआ है

Image credits: @Viral
Hindi

ये कैसी कानपुर पुलिस, पीड़िता को ही प्रताड़ित किया?

16 साल की पीड़िता से गांव का ही रहने वाला अमन कुरील स्कूल आते-जाते छेड़छाड़ करता था, वो फोटो एडिट करके लड़की को परेशान करता था, पीड़िता ने इसकी शिकायत साढ़ पुलिस में की थी

Image credits: @Viral
Hindi

आरोपी के सामने ही पीड़िता के कपड़े उतरवाए

पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी अमन कुरील को अरेस्ट किया था, लेकिन जांच के नाम पर थाने में लेडी कॉन्स्टेबल ने आरोपी के सामने लड़की के कपड़े उतरवा दिए

Image credits: @Viral
Hindi

ADCP साउथ और ACP करेंगे, आखिर हुआ क्या था?

मामले को लेकर बवाल मचने पर पुलिस ने जांच की, लेकिन आरोपों की पुष्टि नहीं हुई, ADCP साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच अब ACP घाटमपुर के साथ मिलकर की जाएगी

Image credits: @Viral
Hindi

क्या नाबालिग को थाने बुलाकर पूछताछ की जा सकती है?

सुप्रीम कोर्ट का क्लियर आदेश है कि नाबालिग को थाने बुलाकर पूछताछ नहीं की जा सकती है, वर्दी पहनकर भी कोई पुलिसवाला सवाल नहीं कर सकता है

Image credits: @Viral

मथुरा से इस्कॉन टेंपल तक, देश के टॉप मंदिर में ऐसे मन रही जन्माष्टमी

कैसे जान लेता है रेबीज, 'गाजियाबाद dog bite' से सबक लेकर ये जरूर पढ़ें

अचानक से 'भारत' में PM मोदी से भी अधिक पॉपुलर कैसे हो गए योगी?

Janmashtami 2023: मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि में क्या अद्भुत हो रहा?