Hindi

कैसे जान लेता है रेबीज, 'गाजियाबाद dog bite' से सबक लेकर ये जरूर पढ़ें

Hindi

कुत्ते के काटने को हल्के में न लें, गाजियाबाद केस सबक है

यूपी के गाजियाबाद में रेबीज इंफेक्शन से 14 साल के बच्चे की तड़प-तड़पकर पिता की गोद में ही मौत हो गई, उसे डेढ़ महीने पहले कुत्ते ने काटा था, मगर उसने बात छुपाए रखी, आप ऐसा न करें

Image credits: @Viral
Hindi

रेबीज से 90% मौतें कुत्ते के काटने से होती हैं

दुनिया में रेबीज से 90% मौतें कुत्ते के काटने से होती हैं, इनमें भी 40% लोग 15 साल से कम उम्र के बच्चे होते हैं

Image credits: @Viral
Hindi

आखिर ये क्या है जानलेवा रेबीज इंफेक्शन?

रेबीज एक वायरल संक्रमण है, रेबीज बीमार कुत्ते, बिल्ली, बंदर जैसे जानवरों के काटने या उनके खरोंचने के कारण हो सकती है, ज्यादातर मामले कुत्ते के काटने से होते हैं

Image credits: @Viral
Hindi

72 घंटे में एंटी रेबीज इंजेक्शन अवश्य लगवाएं

डॉक्टरों के मुताबिक, 72 घंटे में रेबीज का इंजेक्शन लगवाना बहुत जरूरी होता है, वर्ना फिर दवा असर नहीं करती है

Image credits: @Viral
Hindi

जानिए एंटी रेबीज के कितने इंजेक्शन लगते हैं

एंटी रेबीज के 4 इंजेक्शन लगते हैं, पहला तुरंत, दूसरा तीसरे दिन, तीसरा 7वें दिन और चौथा इंजेक्शन 28वें दिन में लगवाना होता है

Image credits: @Viral
Hindi

हर 10 मिनट में एक जान ले लेता है रेबीज

रेबीज का वायरस पूरी दुनिया में हर 10 मिनट में एक व्यक्ति की जान ले लेता है, 4500 साल से आज तक मेडिकल साइंस इसका इलाज नहीं खोज पाया है

Image credits: @Viral
Hindi

150 से अधिक देश में रेबीज का वायरस एक्टिव

दुनिया के 150 से अधिक देश में रेबीज वायरस एक्टिव है, हर साल 59000 लोग रेबीज से मरते हैं, 95% मौतें एशिया और अफ्रीका में होती हैं

Image credits: @Viral
Hindi

रेबीज के क्या हैं लक्षण?

अजीब आवाजें निकालना, हवा-पानी और रोशनी से डर लगना, अंधेरे में रहना पसंद आदि

Image credits: @Viral
Hindi

कैसे पहचानें कि किसी कुत्ते को रेबीज हुआ है?

कुत्ते के भौंकने की आवाज में बदलाव का मतलब वो बीमार है, मुंह से अधिक लार निकलती हो यानी लकवा जैसी स्थिति, कुत्ता पानी से भागता हो

Image credits: @Viral

अचानक से 'भारत' में PM मोदी से भी अधिक पॉपुलर कैसे हो गए योगी?

Janmashtami 2023: मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि में क्या अद्भुत हो रहा?

अयोध्या में राममंदिर बनने के बाद 10 करोड़ पर्यटक आने की उम्मीद

कानपुर Love Story: क्या सच में करीना के प्यार में अमन बना 'मो. चांद'