अचानक से 'भारत' में PM मोदी से भी अधिक पॉपुलर कैसे हो गए योगी?
Uttar Pradesh Sep 07 2023
Author: Amitabh Budholiya Image Credits:@Viral
Hindi
योगी ने 'X' पर फॉलोअर्स के मामले में XYZ सबको पीछे छोड़ा
यूपी के CM योगी आदित्यनाथ के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर 26 मिलियन (2.6 करोड़) फॉलोअर्स हो गए, उन्होंने क्या भाजपा और क्या विपक्षी पार्टियां; सबके नेताओं को पीछे छोड़ दिया है
Image credits: @Viral
Hindi
PM मोदी-अमित शाह के बाद योगी X पर सबसे अधिक पॉपुलर
योगी की यह उपलब्धि उन्हें राजनेताओं के खास ग्रुप में रखती है, यानी वह मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बाद इतने महत्वपूर्ण फॉलोअर्स तक पहुंचने वाले तीसरे स्थान पर हैं
Image credits: @Viral
Hindi
योगी ने 30 दिन में रिकॉर्ड फॉलोअर्स बनाए
'X' को पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, उसने हाल ही में उन व्यक्तियों, संगठनों और विभागों की एक लिस्ट जारी की, जिन्होंने 30 दिनों की अवधि में सबसे अधिक फॉलोअर्स बनाए
Image credits: @Viral
Hindi
एक महीने में रिकॉर्ड फॉलोअर्स जोड़कर मोदी को पीछे छोड़ा
X की इस नई रैंकिंग में योगी आदित्यनाथ ने 30 दिनों में 2 लाख 67 हजार 419 नए फॉलोअर्स के साथ प्रधानमंत्री मोदी को पीछे छोड़ते हुए भारतीय राजनेताओं में दूसरा स्थान हासिल किया
Image credits: @Viral
Hindi
क्यों लगातार पॉपुलर होते जा रहे योगी?
योगी की 'X' पर मजबूत उपस्थिति विभिन्न राज्यों के उनके कई समकक्षों, विपक्ष के उल्लेखनीय नेताओं और कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से भी आगे है, इसकी वजह उनकी आक्रामक कार्यशैली है