कानपुर Love Story: क्या सच में करीना के प्यार में अमन बना 'मो. चांद'
Uttar Pradesh Sep 05 2023
Author: Contributor Asianet Image Credits:@VIRAL
Hindi
कानपुर में हिंदू लड़के-मुस्लिम प्रेमिका की गजब लव स्टोरी
कानपुर Love Jihad: कानपुर के चौबेपुर थानांतर्गतएक गांव में प्रेमिका को पाने एक हिंदू लड़के अमन के धर्म बदलकर मो. चांद बनने के मामले से तनाव की स्थिति है
Image credits: @VIRAL
Hindi
करीना ने हिंदू धर्म अपनाने से कर दिया था मना
अमन को करीना से प्यार हो गया था, कपल गांववालों के डर से पंजाब भाग गए, वह निकाह कर लिया और अमन ने धर्म बदलकर अपना नाम मोहम्मद चांद रख लिया, करीना ने धर्म बदलने से कर दिया था मना
Image credits: @VIRAL
Hindi
सोशल मीडिया पर प्रेमी कपल के वीडियो से मचा हंगामा
पंजाब से लौटकर अमन ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके धर्मांतरण की जानकारी दी, इससे दोनों सम्प्रदायों में तनाव फैल गया, गांव में पुलिस और PAC तैनात है
Image credits: @VIRAL
Hindi
कानपुर धर्मांतरण में चौंकाने वाला मोड़
हालांकि अमन ने दूसरा वीडियो जारी करके कहा कि उसने धर्म नहीं बदला है, जब गांववालों ने कपल को पकड़कर एक मंदिर में हिंदू-रीति रिवाज से शादी कराने की कोशिश की, तो करीना भड़क उठी
Image credits: @VIRAL
Hindi
51 हजार 786 मेहर देकर किया निकाह
वायरल वीडियो में अमन धर्मांतरण के बाद करीना से निकाह करते दिखाई दे रहा है, अमन ने मो. चांद बनकर करीना से 51 हजार 786 मेहर देकर निकाह किया है(निकाह कराता मौलवी)
Image credits: @VIRAL
Hindi
प्रेमी कपल की सिक्योरिटी में तैनात हुई पुलिस
अमन-करीना की लव स्टोरी से पैदा हुए तनाव को देखते हुए कपल को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है, DCP विजय ढुल ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है (निकाह कराता मौलवी)
Image credits: @VIRAL
Hindi
पुलिस ने किया धर्मांतरण से इनकार
पुलिस की जांच में अमन के मुस्लिम धर्म कबूल करने की बात गलत निकली है, फिर भी ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं