यह विचित्र फैमिली ड्रामा मैनपुरी जिले के कुरावल थाने के तहत आने वाले नगला घनी गांव का है, लालजी बंजारा ने पुलिस के पास जाकर फरियाद लगाई कि शराब पीकर उसकी पत्नी सरेआम ड्रामा करती है
लालजी बंजारा ने दु:खी होकर कहा कि उसकी पत्नी शराब के संग जैसे ही बीयर पीती है, वो जैसे चंड बन जाती है और फिर सबको गालियां देती है, मारने को दौड़ती है
पीड़ित पति ने कहा कि उसकी पत्नी को शराब-बीयर पीने की बुरी लत लग चुकी है, वो रोज पीती है और रोज ड्रामा करती है
पीड़ित पति ने कहा कि अगर पत्नी को घर में बंद करके रखो, तो वो मरने की धमकी देती है, छोड़ दो तो सड़क पर खड़े होकर तमाश करती है
अगर पति के साथ पत्नी मारपीट करती है, तो वो आसपास के पुलिस थाने में जाकर केस दर्ज करा सकता है, अगर पुलिस शिकायत न लिखे, तो डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में प्राइवेट(परिवाद) कर सकता है