मैनपुरी में पीड़ित पति की गुहार-शराब पीते ही बेकाबू हो जाती है घरवाली
Hindi

मैनपुरी में पीड़ित पति की गुहार-शराब पीते ही बेकाबू हो जाती है घरवाली

मैनपुरी के पीड़ित पति की व्यथा-ड्रिंक करके सरेआम उतारती है इज्जत
Hindi

मैनपुरी के पीड़ित पति की व्यथा-ड्रिंक करके सरेआम उतारती है इज्जत

यह विचित्र फैमिली ड्रामा मैनपुरी जिले के कुरावल थाने के तहत आने वाले नगला घनी गांव का है, लालजी बंजारा ने पुलिस के पास जाकर फरियाद लगाई कि शराब पीकर उसकी पत्नी सरेआम ड्रामा करती है

Image credits: @DEMO
शराब पीते ही पति-ससुरालजन; सब पर चंडी बना जाती है महिला
Hindi

शराब पीते ही पति-ससुरालजन; सब पर चंडी बना जाती है महिला

लालजी बंजारा ने दु:खी होकर कहा कि उसकी पत्नी शराब के संग जैसे ही बीयर पीती है, वो जैसे चंड बन जाती है और फिर सबको गालियां देती है, मारने को दौड़ती है

Image credits: @DEMO
पत्नी को लगी शराब पीने की आदत, पति टेंशन में
Hindi

पत्नी को लगी शराब पीने की आदत, पति टेंशन में

पीड़ित पति ने कहा कि उसकी पत्नी को शराब-बीयर पीने की बुरी लत लग चुकी है, वो रोज पीती है और रोज ड्रामा करती है

Image credits: @DEMO
Hindi

मैनपुरी का विचित्र फैमिली ड्रामा: पत्नी से हारा पति

पीड़ित पति ने कहा कि अगर पत्नी को घर में बंद करके रखो, तो वो मरने की धमकी देती है, छोड़ दो तो सड़क पर खड़े होकर तमाश करती है

Image credits: @DEMO
Hindi

पत्नी से प्रताड़ित पति कहां कर सकते हैं शिकायत?

अगर पति के साथ पत्नी मारपीट करती है, तो वो आसपास के पुलिस थाने में जाकर केस दर्ज करा सकता है, अगर पुलिस शिकायत न लिखे, तो डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में प्राइवेट(परिवाद) कर सकता है

Image credits: @DEMO

कौन हैं UP सीएम योगी के छोटे भाई, जिन्हें आर्मी में मिला बड़ा प्रमोशन?

UP Shocking Crime: दीनी तालीम की आड़ में बच्ची से महिला ने कराया रेप

गाजियाबाद पिंकी गुप्ता सुसाइड:क्यों लिखा था-Good Bye साकिब, आई लव यू?

Ghosi By Election: कौन हैं ये दारा सिंह, जो सपा-BJP दोनों से MLA रहे?