Hindi

गाजियाबाद पिंकी गुप्ता सुसाइड:क्यों लिखा था-Good Bye साकिब, आई लव यू?

Hindi

क्या Love Jihad की शिकार बन गई पिंकी गुप्ता?

गाजियाबाद की जिम रिसेप्शनिस्ट पिंकी गुप्ता के सुसाइड केस में चौंकाने वाला मोड़ आया है, पुलिस को सुसाइड नोट मिला है, जिससे यह केस Love Jihad से जुड़ता दिख रहा है

Image credits: @Viral
Hindi

पिंकी गुप्ता ने सुसाइड नोट में क्यों लिखा-मुझे खुद पर शर्म आती है?

पिंकी गुप्ता साकिब के साथ 4 साल से लिव इन में थी, उसे नहीं मालूम था कि साकिब शादीशुदा है, पिंकी ने सुसाइड नोट में लिखा-मुझे खुद पर शर्म आती है, तुम्हारे लिए तुम से और खुद से लड़ी

Image credits: @Viral
Hindi

पिंकी गुप्ता ने मरने से पहले छोड़े शाकिब की धोखेबाजी के सबूत

31 अगस्त को पिंकी गुप्ता ने मरने से पहले एक नोट छोड़ा, जिसमें यह भी लिखा-मैंने अपना धर्म तक बदलने की सोची, लेकिन तुम फिर भी नहीं समझे, मुझसे अब बर्दाश्त नहीं होता

Image credits: @Viral
Hindi

क्यों मरने के लिए मजबूर हुई पिंकी गुप्ता?

पिंकी ने सुसाइ्ड नोट में लिखा-लोगों ने मुझे बहुत समझाया, मुझे तुम्हारे आगे कुछ दिखाई नहीं दिया, मैं सोचती रही कि ये बंदा मेरा हो जाए, पर तुम नहीं समझे, Good Bye साकिब...आई लव यू

Image credits: @Viral
Hindi

साकिब को पुलिस से भागने लोगों ने रची साजिश

साकिब और उसके पिता मुस्तफा को गिरफ्तार करने जब पुलिस घर पहुंची, तो लोगों ने उन्हें भगा दिया, हालांकि इंदिरापुरम ACP स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों को अरेस्ट कर लिया गया है

Image credits: @Viral
Hindi

डायरी से भी खुलेंगे जिम रिसेप्शनिस्ट ने क्यों की सुसाइड?

पुलिस को पिंकी गुप्ता के कमरे से एक डायरी मिली है, पुलिस का कहना है कि 2021 से वो डायरी को लिख रही थी, डायरी में क्या लिखा है, इसका जल्द खुलासा होगा

Image credits: @Viral
Hindi

हिंदू नाम से फंसाया, फिर पिंकी को टॉर्चर किया

पिंकी के भाई शिवम गुप्ता का आरोप है कि साकिब ने पिंकी को अपना नाम बन्नी बताया था, बाद में जब सच्चाई सामने आई, तो वो तनाव में रहने लगी थी

Image credits: @Viral
Hindi

इंस्टाग्राम के जरिये पिंकी को फांसने का इल्जाम

परिजनों का आरोप है कि पिंकी से साकिब हिंदू नाम बन्नी के जरिये इंस्टाग्राम पर मिला था

Image credits: @Viral
Hindi

हिंदू संगठन भी पिंकी की मौत को Love Jihad का नतीजा बता रहे

जिम रिसेप्शनिस्ट पिंकी गुप्ता के सुसाइड केस को लेकर हिंदू संगठन आक्रोशित हैं, उन्होंने इसे लव जिहाद बताया है

Image credits: @Viral

Ghosi By Election: कौन हैं ये दारा सिंह, जो सपा-BJP दोनों से MLA रहे?

गजब! गायब पत्नी के लिए तड़प रहा युवक, पुलिस बोली- तुम दूसरी खोज लो

क्या Love Jihad का शिकार हुई गाजियाबाद की पिंकी गुप्ता, कौन है साकिब?

काशी-मथुरा में चमत्कार: धार्मिक पर्यटन में तमिलनाडु को पछाड़ा