Hindi

क्या Love Jihad का शिकार हुई गाजियाबाद की पिंकी गुप्ता, कौन है साकिब?

Hindi

जिम रिसेप्शनिस्ट ने बन्नी बनकर क्यों मिला था शादीशुदा साकिब?

गाजियाबाद में जिम रिसेप्शनिस्ट पिंकी गुप्ता की सुसाइड का केस Love Jihad की ओर मुड़ रहा है, वजह जिस साकिब के साथ पिंकी लिव इन में रहती थी, वो बन्नी बनकर इंस्टाग्राम पर मिला था

Image credits: @Viral
Hindi

4 साल से शादीशुदा साकिब के साथ लिव इन में थी जिम रिसेप्शनिस्ट

पिंकी गुप्ता वैशाली के सेक्टर-3 में साकिब के साथ पिछले 4 साल से लिव इन में थी, लेकिन उसे नहीं मालूम था कि साकिब शादीशुदा है

Image credits: @Viral
Hindi

जिस शाकिब के लिए पिंकी ने घर छोड़ा, उसने दिल तोड़ा

पिंकी के भाई शिवम गुप्ता का आरोप है कि पिंकी ने जिस बन्नी के लिए अपना घर छोड़ दिया था, बाद में उसे पता चला कि उसक असली नाम तो साकिब है, इससे वो तनाव में थी

Image credits: @Viral
Hindi

पिंकी गुप्ता सुसाइड केस में दरोगा पर क्यों लगा इल्जाम?

पिंकी के भाई शिवम ने आरोप लगाया कि 31 अगस्त की रात को ही उन्होंने कौशांबी थाने में मर्डर की एप्लिकेशन दी थी, लेकिन दरोगा ने उसे चेंज करवा दिया

Image credits: @Viral
Hindi

डायरी में क्या लिखती थी सुसाइड करने वाली जिम रिसेप्शनिस्ट?

पिंकी गुप्ता के कमरे से पुलिस को एक डायरी मिली है, पुलिस का कहना है कि 2021 से वो डायरी को लिख रही थी, डायरी में क्या लिखा है, इसका जल्द खुलासा होगा

Image credits: @Viral
Hindi

सामने आया लिव इन पार्टनर साकिब का पिता का राज़

पिंकी के भाई शिवम ने साकिब के पिता मुस्तफा खान पर भी उसकी बहन को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया है

Image credits: @Viral
Hindi

धोखेबाजी प्रेमी साकिब के लिए उठी फांसी की मांग

पिंकी गुप्ता की मां ने साकिब को धोखेबाज प्रेमी बताकर फांसी पर चढ़ाने की मांग की है, आरोप है कि साकिब की असलियत सामने आने से पिंकी टूट गई थी

Image credits: @Viral
Hindi

हिंदू संगठनों ने पिंकी गुप्ता की मौत को लव जिहाद बताया

जिम रिसेप्शनिस्ट पिंकी गुप्ता के सुसाइड केस को लेकर हिंदू संगठन आक्रोशित हैं, उन्होंने इसे लव जिहाद बताया है

Image credits: @Viral
Hindi

पिंकी गुप्ता सुसाइड केस में पुलिस अलर्ट

ACP स्वतंत्र कुमार ने बताया कि पिंकी गुप्ता के भाई शिवम और राजू गुप्ता ने साकिब के खिलाफ FIR दर्ज कराई है, कौशांबी पुलिस को 31 अगस्त की रात करीब 11 बजे घटना का सूचना मिली थी

Image credits: @Viral

काशी-मथुरा में चमत्कार: धार्मिक पर्यटन में तमिलनाडु को पछाड़ा

गाजियाबाद में लव सेक्स-धोखा:प्रेमिका को फांसी पर लटका देख पार्टनर गायब

UP की Dangal Girl, गीता-बबीता फोगाट की तर्ज पर लड़कों को खुल्ला चैलेंज

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में किसने किया युवक का मर्डर?